सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: शेखर सुमन के बाद करणी सेना ने की सीबीआई जांच की मांग

By मनाली रस्तोगी | Published: July 5, 2020 01:56 PM2020-07-05T13:56:51+5:302020-07-05T13:56:51+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस को लेकर अब करणी सेना सामने आई है। दरअसल, करणी सेना ने सीबीआई जांच की मांग की है।

After Shekhar Suman Karni Sena demands CBI probe into Sushant Singh Rajput's death | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: शेखर सुमन के बाद करणी सेना ने की सीबीआई जांच की मांग

करणी सेना ने किया सीबीआई जांच का अनुरोध (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsकरणी सेना के कुछ सदस्यों ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कीकरणी सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी सीबीआई जांच का अनुरोध किया है

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस को लेकर मुंबई पुलिस बेहद बारीकी से जांच कर रही है। इसी क्रम में पुलिस लगातार बयान दर्ज कर रही है। ऐसे में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का बयान सोमवार (6 जुलाई) को दर्ज किया जाएगा। पुलिस राजपूत के परिवार के सदस्यों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा, यश राज फिल्म्स की कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा और अभिनेत्री संजना सांघी समेत लगभग 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

सीएम उद्धव ठाकरे से भी किया अनुरोध

इस बीच अब जी न्यूज़ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन और रूपा गांगुली के बाद करणी सेना ने सुशांत के आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। यही नहीं, इस मामले को लेकर करणी सेना के कुछ सदस्यों ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया कि संगठन के एक सदस्य ने मीडिया को बताया कि करणी सेना ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से भी सीबीआई जांच का आग्रह किया है।

14 जून को की थी आत्महत्या

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि अभिनेता की मृत्यु फांसी के कारण श्वासावरोध से हुई थी। बाद में उनकी विसरा रिपोर्ट भी नकारात्मक आई, जिसमें किसी भी तरह के संदिग्ध रसायन या जहर की मौजूदगी से इंकार किया गया है। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके आवास पर लटकता पाया गया था। जांचकर्ताओं के अनुसार, अभिनेता ने पंखे से लटककर फांसी लगाने के लिए रात में पहनने वाले हरे रंग के सूती गाउन का इस्तेमाल किया था। 

Web Title: After Shekhar Suman Karni Sena demands CBI probe into Sushant Singh Rajput's death

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे