'पुष्पा' की कामयाबी के बाद ‘मिशन मजनूं’ से रश्मिका मंदाना की बढ़ी उम्मीदें, कहा- यह फिल्म एक प्रयोग है

By अनिल शर्मा | Published: January 12, 2022 12:14 PM2022-01-12T12:14:48+5:302022-01-12T12:47:20+5:30

रश्मिका मंदाना पुष्पा की कामयाबी से गदगद हैं। आनेवाली फिल्मों के प्रति उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं। वह 'मिशन मजनूं' और 'गुडबाय'’ में नजर आनेवाली हैं।

after pushpa rashmika mandanna expectations from mission majnu increased said this film is an experiment | 'पुष्पा' की कामयाबी के बाद ‘मिशन मजनूं’ से रश्मिका मंदाना की बढ़ी उम्मीदें, कहा- यह फिल्म एक प्रयोग है

'पुष्पा' की कामयाबी के बाद ‘मिशन मजनूं’ से रश्मिका मंदाना की बढ़ी उम्मीदें, कहा- यह फिल्म एक प्रयोग है

Highlightsरश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।5 सालों के करियर में मंदाना ने कई हिट फिल्में दी हैं‘मिशन मजनूं’ 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी है

 मुंबईः अभिनेत्री रश्मिका मंदाना तेलुगु भाषा में हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पुष्पा : द राइज' को देश भर में दर्शकों से मिल रही अपार प्रशंसा से स्तब्ध हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि लोग उनकी आगामी हिंदी फिल्मों 'मिशन मजनूं' और 'गुडबाय'’ को भी उतना ही पसंद करेंगे। फिल्म उद्योग में हाल में पांच वर्ष पूरे करने वाली अभिनेत्री ने 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्हें तेलुगु फिल्मों 'गीत गोविंदम', 'देवदास', 'डियर कॉमरेड', 'सुल्तान' (तमिल) और 'यजमान' (कन्नड़) जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया।

रश्मिका मंदाना (25) बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने को लेकर प्रोत्साहित हैं, जहां वह सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म 'मिशन मजनूं' और अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबॉय' में नजर आएंगी। मंदाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, '2021 के अंत में रिलीज हुई मेरी एक फिल्म ‘पुष्पा’ थी और मैं इस बात के लिए बहुत आभारी हूं कि हर साल मेरी एक फिल्म रिलीज होती है। कोविड-19 से पहले मेरी फिल्में हिट हुई थीं और इन बीते वर्षों में भी। मैं उम्मीद कर रही हूं कि 2022 में भी यह सिलसिला जारी रहे।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं उम्मीद कर रही हूं कि जिन हिंदी फिल्मों ‘मिशन मजनूं’ और ‘गुडबाय’ से मैं जुड़ी हूं, वे भी अच्छा प्रदर्शन करें। मैं बहुत खुश हूं कि ये दोनों फिल्में बनीं। ‘पुष्पा’ के साथ, यह साल बेहतरी के साथ खत्म हुआ।” 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी, ‘मिशन मजनूं’ पाकिस्तान के बीचों-बीच भारत के सबसे साहसिक मिशन की कहानी है जिसने दोनों देशों के बीच के रिश्तों को हमेशा के लिए बदल दिया। वहीं, ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल की ‘‘गुडबाय” बाप-बेटी की कहानी है। इसमें नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होनी हैं।

Web Title: after pushpa rashmika mandanna expectations from mission majnu increased said this film is an experiment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे