अल्लू अर्जुन के बाद केजीएफ फेम यश ने ठुकराया पान मसाला कंपनी के विज्ञापन का प्रस्ताव, कही दिल छू लेने वाली बात
By अनिल शर्मा | Updated: May 2, 2022 10:33 IST2022-05-02T10:15:54+5:302022-05-02T10:33:28+5:30
यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी Exceed Entertainment के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने इस बाबत एक बयान जारी किया।

अल्लू अर्जुन के बाद केजीएफ फेम यश ने ठुकराया पान मसाला कंपनी के विज्ञापन का प्रस्ताव, कही दिल छू लेने वाली बात
नई दिल्लीः पुष्पा अभिनेता अल्लू अर्जुन के बाद केजीएफ से लोकप्रिय हुए कन्नड़ सुपरस्टार यश ने पान मसाला के विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया है। खबर के मुताबिक यश को इसके लिए करोड़ों का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि अपने फैंस को अच्छा संदेश देने की सोचते हुए यश ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया। गौरतलब है कि हाल ही में अल्लू अर्जुन ने ऐसे विज्ञापनों के सेहत के लिए खतरनाक बताते हुए अपने हाथ पीछे खीच लिए थे। अल्लू अर्जुन को विज्ञापन के लिए बड़ी रकम दी जानी थी।
यश के लिए एंडोर्समेंट डील्स संभालने वाली एजेंसी Exceed Entertainment के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने इस बाबत एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि 'पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है। इन चीजों के इस्तेमाल से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।'
बयान में आगे कहा गया कि यश के द्वारा लिया गया ये एक बहुत ही हीरोइक फैसला था। उन्होंने अपने फॉलोअर्स, फैंस और चीजों में अपनी दिलचस्पी को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है।' मालूम हो कि केजीएफ का दूसरा भाग भी रिलीज कर दिया गया है। यश की लोकप्रियता और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। बयान में इसका जिक्र करते हुए कहा गया है कि 'पूरे देश में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए हम चाहते हैं कि इसका सही तरह के संदेश आगे पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाए। वह अच्छी चीजों को प्रमोट करना चाहते हैं।'
मालूम हो कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पान मसाला विज्ञापन के लिए ट्रोल होने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब से इस विज्ञापन से हाथ पीछे खींचते हैं। इससे मिले पैसों का वह किसी नेक काम में इस्तेमाल करेंगे। अज्ञय कुमार उन अभिनेताओं में थे जो पान मसाला का विज्ञापन करने की वजह से ट्रोल हो रहे थे।
अक्षय के अलावा अजय देवगन, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारे पान मसाला के विज्ञापन को करने की वजह से हमेशा प्रशंसकों के निशाने पर रहते हैं। हालांकि इसको लेकर अजय देवगन ने कहा कि हर किसी को इस बात की स्वतंत्रता रहनी चाहिए कि किसे क्या करना चाहिए।