अभिनेत्री-टीवी होस्ट सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख

By भाषा | Published: February 22, 2023 02:58 PM2023-02-22T14:58:08+5:302023-02-22T15:01:47+5:30

साल 2006 में आई फिल्म “कनकसिम्हासनम” के माध्यम से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सुरेश ने “एल्सम्मा एना अंकुट्टी” और “हैप्पी हसबैंड्स” समेत 20 से अधिक फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाई।

Actress-TV host Subi Suresh dies at the age of 41 Kerala CM Pinarayi Vijayan expressed grief | अभिनेत्री-टीवी होस्ट सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख

अभिनेत्री-टीवी होस्ट सुबी सुरेश का 41 साल की उम्र में निधन, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जताया दुख

Highlightsसुबी सुरेश कुछ समय से यकृत संबंधी बीमारी का इलाज करा रही थीं।कोचीन कलाभवन मंडली में एक हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

कोच्चि, 22 फरवरी (भाषा) लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता सुबी सुरेश का बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 41 वर्ष की थीं और कुछ समय से यकृत संबंधी बीमारी का इलाज करा रही थीं। वर्षों पहले कोचीन कलाभवन मंडली में एक हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे मंच व टेलीविजन में पुरुष प्रधान कॉमेडी शो में अपने लिए एक जगह बनाई।

थोड़े समय के भीतर, वह विभिन्न टेलीविजन चैनलों द्वारा आयोजित लाइव स्टेज शो का प्रमुख चेहरा बन गईं, और “सिनेमाला” जैसे प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने विभिन्न चैनलों में एक सफल टीवी प्रस्तोता के रूप में भी काम किया।

साल 2006 में आई फिल्म “कनकसिम्हासनम” के माध्यम से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली सुरेश ने “एल्सम्मा एना अंकुट्टी” और “हैप्पी हसबैंड्स” समेत 20 से अधिक फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाई। सुरेश के परिवार में माता-पिता और एक भाई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Web Title: Actress-TV host Subi Suresh dies at the age of 41 Kerala CM Pinarayi Vijayan expressed grief

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे