तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर-विवेक अग्निहोत्री ने भेजा कानूनी नोटिस, अभिनेत्री ने शोषण का लगाया था आरोप

By भारती द्विवेदी | Published: October 4, 2018 10:12 AM2018-10-04T10:12:49+5:302018-10-04T10:52:58+5:30

Nana Patekar & Vivek Agnihotri sent a legal Notice to Tanushree Dutta:वही बुधवार (3 अक्टूबर) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने लोनावाला पहुंचकर बिग बॉस के सेट पर मेकर्स को एक पत्र सौपा है। उन्होंने कहा कि तनुश्री को बिग बॉस में नहीं लिया जाए।

actress tanushree dutta legal notice from nana patekar and vivek agnihotri | तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर-विवेक अग्निहोत्री ने भेजा कानूनी नोटिस, अभिनेत्री ने शोषण का लगाया था आरोप

Nana Patekar & Vivek Agnihotri sent a legal Notice to Tanushree Dutta

मुंबई, 4 अक्टूबर: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की तरफ से लीगल नोटिस भेजा गया है। लीगल नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा है- 'मुझे दो लीगल नोटिस मिला है। एक नाना पाटेकर की तरफ से दूसरा विवेक अग्निहोत्री की तरफ से। भारत में अन्याय, यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की ये कीमत चुकानी होती है। नाना और विवेक की पूरी टीम सोशल मीडिया और दूसरे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मेरे खिलाफ झूठा कैंपेन चला रही हैं।'


तनु ने देश के कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है- 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) मेरे खिलाफ हिंसात्मक धमकी दी है। मुझे कोर्ट में घसीटने की धमकी दी जा है। हम सभी को पता है भारत का लीगल सिस्टम मामले के विचाराधीन होने तक महिला और उसके सपोटर्स को चुप रहने के लिए कहता है। इसके अलावा उसका आर्थिक तौर पर शोषण किया जाता है। तारीख पे तारीख मिलती है और पूरी जिंदगी न्याय के इंतजार में बीत जाती है। आरोपी द्वारा पेश किए गए झूठे गवाह महिलाओं का केस कमजोर कर देते हैं।'


वही बुधवार (3 अक्टूबर) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने लोनावाला पहुंचकर बिग बॉस के सेट पर मेकर्स को एक पत्र सौपा है। उन्होंने कहा कि तनुश्री को बिग बॉस में नहीं लिया जाए। मनसे ने धमकी दी है कि अगर तनुश्री को बिगबॉस शो में लिया गया तो वो शो को ही चलने नहीं देंगे।

दस साल मुद्दा कैसे उठा

गौरतलब है कि एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही #MeToo कैंपेन के तहत एक्‍टर नाना पाटेकर पर शोषण करने का आरोप लगाया है। तनुश्री ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि कैसे दस साल पहले फिल्म 'हॉर्न ओके' के साथ पर नाना पाटेकर उनके साथ बदसलूकी की थी। मीडिया में तनुश्री का बयान आने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, रवीना टंडन और अभिनेता फरहान अख्‍तर, सिद्धार्थ ने ट्वीट करके उनका समर्थन किया है।

वहीं इस पूरे विवाद में नाना पाटेकर ने तनुश्री को बेटी बताते हुए कहा था कि वो उन्हें कोर्ट ले जाएंगे। उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजेंगे। लेकिन तनुश्री ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि अब तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। ये बस उन्हें डराने के लिए है ताकि वो चुप हो जाएं।

English summary :
Nana Patekar & Vivek Agnihotri sent a legal Notice to Tanushree Dutta: Legal notice has been sent to actress Tanushree Dutta on behalf of Nana Patekar and filmmaker Vivek Agnihotri. After getting legal notice, Tanushree said, "I have got two legal notices. From one Nana Patekar side to the other Vivek Agnihotri. This is the cost of raising voice against injustice, sexual abuse in India. The entire team of Nana and Vivek is running false campaign against me on social media and other public platforms.


Web Title: actress tanushree dutta legal notice from nana patekar and vivek agnihotri

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे