कैंसर से जूझ रही हम्मा हम्मा गर्ल सोनाली बेंद्रे कर चुकी हैं बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 4, 2018 03:23 PM2018-07-04T15:23:31+5:302018-07-04T15:27:23+5:30

सोनाली बेंद्रे का फिल्‍मी सफर जब कभी हिंदी सिनेमा में सहज सौंदर्य और अभिनय के तालमेल का जिक्र आएगा तो सोनाली बेंद्रे का नाम भी लिया जाता है।

actress sonali bendre was more filmy know here | कैंसर से जूझ रही हम्मा हम्मा गर्ल सोनाली बेंद्रे कर चुकी हैं बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम

कैंसर से जूझ रही हम्मा हम्मा गर्ल सोनाली बेंद्रे कर चुकी हैं बॉलीवुड के तीनो खानों के साथ काम

मुंबई, 4 जुलाई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने एक ट्वीट करके सनसनी मची दी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी वह इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं और उनका न्यूयार्क से इलाज चल रहा है।  सोनाली बेंद्रे का फिल्‍मी सफर जब कभी हिंदी सिनेमा में सहज सौंदर्य और अभिनय के तालमेल का जिक्र आएगा तो सोनाली बेंद्रे का नाम भी लिया जाता है। सोनाली एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो जिन्होंने तीनों ही खान के साथ पर्दे पर काम किया है। साथ ही वह एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं, जिनके ऊपर सबसे ज्यादा याद किए जाने वाले गाने शूट हुए हैं।

करियर की शुरुआत

सोनाली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत  कम उम्र से ही कर दी थी। सोनाली बेन्द्रे ने बेंगलुरू और मुंबई के केंद्रीय विद्यालय और ठाणे के होली क्रॉस हाई स्कूल से पढ़ाई की है और फिर मॉडलिंग के रास्ते फिल्मी दुनिया में कदम रखा।  सोनाली ने बतौर अभिनेत्री फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1994 में 'आग' से की थी। इस फिल्म में सोनाली के साथ सुपरस्टार गोविंदा नजर आए थे। 

निरमा गर्ल से भी जानते हैं फैंस

एक विज्ञापन के कारण भी सोनाली ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड में सोनाली को खूबसूरत, प्रतिभावान और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है, लेकिन उन्हें सही मायने में प्रसिद्धि मिली 'निरमा' के विज्ञापन से, जिसके कारण आज भी लोग उन्हें 'निरमा गर्ल' के रूप में जानते हैं।

सोनाली के अवार्ड

साल 2001 में सोनाली को  फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के स्टार स्क्रीन पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा और भी कई फिल्मों के लिए उनको नॉमिनेशन भी मिलेंय़

यहां भी मिली शोहरत 

सोनाली को फिल्मों के अलावा   कई विज्ञापन और वीडियो म्यूजिक के जरिए भी शोहरत हासिल हुई । सोनाली ने 'क्या मस्ती क्या धूम' और सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल जैसे टीवी कार्यक्रमों में जज की भूमिका भी निभाई है।

अभिनेत्री के करियर की फिल्में

अपने फिल्मी करियर में सोनाली कई यादगार भूमिकाएं निभा चुकी हैं। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में प्रमुख हैं 'आग', 'नाराज', 'दिल जले', 'अपने दम पर', 'डुप्लिकेट','हसमे बढ़कर कौन', 'मेजर साब','जख्म','हम साथ-साथ हैं', 'सरफरोश', 'चल मेरे भाई','ढाई अक्षर प्रेम का','जिस देश में गंगा रहता है','लव के लिए कुछ भी करेगा' और 'लज्जा'। इन सभी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय को खूब सराहा गया। इसके अलावा उन्होंने मराठी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम किया।  1996 में सोनाली की फिल्म 'दिलजले' आई जिसमें सोनाली का अभिनय लोगों को काफी पंसद आया।

Web Title: actress sonali bendre was more filmy know here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे