साइना नेहवाल से अभिनेता सिद्धार्थ ने मांगी माफी, ट्वीट को बताया 'भद्दा मजाक', कहा- मैं कट्टर नारीवादी हूं आप मेरी चैंपियन हैं

By अनिल शर्मा | Published: January 12, 2022 08:52 AM2022-01-12T08:52:39+5:302022-01-12T09:16:18+5:30

अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेता सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल से माफी मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर एक माफी को लेकर एक नोट साझा किया है।

actor siddharth apologizes to saina nehwal calls the tweet a rude joke says I am a hardcore feminist you are my champion | साइना नेहवाल से अभिनेता सिद्धार्थ ने मांगी माफी, ट्वीट को बताया 'भद्दा मजाक', कहा- मैं कट्टर नारीवादी हूं आप मेरी चैंपियन हैं

साइना नेहवाल से अभिनेता सिद्धार्थ ने मांगी माफी, ट्वीट को बताया 'भद्दा मजाक', कहा- मैं कट्टर नारीवादी हूं आप मेरी चैंपियन हैं

Highlightsअभद्र ट्वीट के लिए साइना नेहवाल से अभिनेता सिद्धार्थ ने माफी मांगी हैसिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा साझा किया हैसाइना नेहवाल को सिद्धार्थ ने अपना चैंपियन बताया है

मुंबईः स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी को लेकर रंग दे बसंती अभिनेता सिद्धार्थ ने अब सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। हालांकि इससे पहले वह अपने ट्वीट को सही ठहराते हुए कहा था कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला जा रहा जो उचित नहीं है। लेकिन फिल्म और राजनीतिक हस्तियों ने जब उनके ट्वीट को गलत ठहराते हुए उनकी आलोचना की तो उन्होंने माफी मांग ली है। 

सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर माफीनामा साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका ट्वीट अभद्र मजाक था। सिद्धार्थ ने लिखा, कुछ दिनों पहले आपके एक ट्वीट के जवाब में मैंने जो मजाक लिखा था, उसके लिए मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं आपसे कई बातों पर असहमत हो सकता हूं लेकिन जब मैं आपका ट्वीट पढ़ता हूं तो मेरी निराशा या गुस्सा भी मेरे लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता। मुझे पता है कि मुझमें मुझसे ज्यादा दयालुता है।

सिद्धार्थ ने आगे लिखा, जहां तक मजाक का सवाल है... अगर किसी मजाक को समझाने की जरूरत है, तो शुरुआत में यह बहुत अच्छा मजाक नहीं था। वह मजाक नहीं करना चाहिए था। मुझे अपने शब्द नाटक पर जोर देना चाहिए। मेरा मजाक का कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था, जिसके लिए सभी वर्गों के इतने सारे लोगों ने इसे जिम्मेदार ठहराया है। मैं एक कट्टर नारीवादी सहयोगी हूं और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरे ट्वीट में कोई लिंग निहित नहीं था और निश्चित रूप से एक महिला के रूप में आप पर हमला करने का कोई इरादा नहीं था। अंत में माफी सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे आशा है आप मेरे पत्र को स्वीकार करेंगी। आप हमेशा मेरे चैंपियन रहेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल साइना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए लिखा था कि कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता यदि उसके अपने प्रधान मंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है। मैं सबसे कड़े शब्दों में, अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। साइना के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सिद्धार्थ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया। महिला आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की। 

Web Title: actor siddharth apologizes to saina nehwal calls the tweet a rude joke says I am a hardcore feminist you are my champion

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे