बर्थडे स्पेशल: जब 'किस' करने पर शरमा गए थे अभिषेक जूनियर बच्चन,पढ़े बचपन की वो मीठी-सी याद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 5, 2020 09:58 AM2020-02-05T09:58:26+5:302020-02-05T09:58:26+5:30

बॉलीवुड के जूनियन बच्चन यानि अभिषेक बच्चन का आज जन्मदिन है, आइए जानते हैं इस खास मौके पर कुछ खास बातें...

abhishek bachchan birthday special , know about his life facts | बर्थडे स्पेशल: जब 'किस' करने पर शरमा गए थे अभिषेक जूनियर बच्चन,पढ़े बचपन की वो मीठी-सी याद

बर्थडे स्पेशल: जब 'किस' करने पर शरमा गए थे अभिषेक जूनियर बच्चन,पढ़े बचपन की वो मीठी-सी याद

Highlightsअभिषेक बच्चन आज 44 वर्ष के हो गए.बच्चन जी ने मुझे पत्र लिखकर मिलने के लिए आमंत्रित किया था

अभिषेक बच्चन आज 44 वर्ष के हो गए. मुझे वो दिन याद है जब 5 फरवरी 1976 को अभिषेक का जन्म हुआ था. तब यह खबर मुझे उनके दादा जी और महान साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन के एक पत्र से मिली थी. यह मेरा सौभाग्य रहा कि बच्चन जी मेरे गुरु और मार्गदर्शक रहे.

उनसे मेरे घनिष्ठ संबंधों के चलते उनसे और उनके परिवार से मेरी अक्सर मुलाकातें होती रहती थीं. अभिषेक से भी मेरी मुलाकात पहली बार तब हुई जब वह केवल एक साल के थे. मुझे वो मुलाकात कभी नहीं भूलती जब अभिषेक 5 साल के थे. बात दिसंबर 1980 की है. दिल्ली में तब फिल्म 'सिलसिला' की शूटिंग चल रही थी. फिल्मकार यश चोपड़ा की इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा दिल्ली के ओबेरॉय होटल में रुके थे.

अमिताभ के साथ उनके पिता, पुत्र अभिषेक और पुत्री श्वेता भी दिल्ली आए हुए थे. बच्चन जी ने मुझे पत्र लिखकर मिलने के लिए आमंत्रित किया था. मैं जब उनसे मिलने ओबेरॉय होटल पहुंचा तो श्वेता और अभिषेक दोनों बच्चन जी के पास खेल रहे थे. बच्चन जी से बात करते-करते मैंने अभिषेक को अपनी गोद में बिठाया और उनके गाल पर 'किस' कर लिया. इसके बाद अभिषेक चले गए और मैं बच्चन जी से बातचीत में उलझ गया. थोड़ी देर बाद जया बच्चन भी वहां आ गईं और उन्होंने हमसे कुछ बातचीत के बाद श्वेता से पूछा कि अभिषेक कहां हैं.

श्वेता ने कमरे के दरवाजे पर लगे पर्दे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह पर्दे के पीछे छुपा है. जया जी ने पूछा कि तुम कोई खेल, खेल रहे हो या तुम दोनों का कोई झगड़ा हुआ है. इस पर श्वेता ने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा, ''नहीं. अंकल ने अभिषेक को किस कर लिया तो वह शरमाकर पर्दे के पीछे छिप गया.'' यह सुनकर हम सभी जोर से हंस पड़े. अभिषेक भी यह बात सुनकर पर्दे के बीच से अपना चेहरा निकालकर चुपके से मुस्कुराते हुए हमको देख रहे थे. अभिषेक के बचपन की ये बात जब मैंने कुछ बरस पहले उन्हें बताई तब वह खूब हंसे थे. नन्हें अभिषेक और आज के अभिषेक में जमीन-आसमान का अंतर है. वह आत्मविश्वास से लबालब रहते हैं. शूटिंग के दौरान कभी विचलित न होते और मस्त रहकर काम करते हैं.

सन 2000 में 'रिफ्यूजी' से सिने करियर शुरू करने वाले अभिषेक अपने लगभग 20 साल के करियर में करीब 50 फिल्में कर चुके हैं. उनके करियर में बहुत उतार-चढ़ाव रहे हैं. कई फ्लॉप और कई हिट फिल्में भी उनके खाते में हैं. इस साल उनकी तीन फिल्में आ रही हैं. निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक अनुराग बसु की 'लुडो' 24 अप्रैल को ही रिलीज हो रही है. शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन फिल्म 'बॉब बिस्वास' और निर्माता अजय देवगन की 'बिग बुल' भी इसी साल रिलीज होगी.

(लेखक-प्रदीप सरदाना)

Web Title: abhishek bachchan birthday special , know about his life facts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे