सलमान खान पर फिर बिफरे अभिनव सिंह कश्यप, लगाया बीइंग ह्यूमन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, कहा- सरकार करे जांच

By मनाली रस्तोगी | Published: June 20, 2020 03:47 PM2020-06-20T15:47:08+5:302020-06-20T15:49:31+5:30

फिल्ममेकर अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) और उनकी बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human) पर आरोप लगाते हुए नजर आए।

Abhinav Singh Kashyap attacked Salman Khan again, said - Money laundering happens in Being Human | सलमान खान पर फिर बिफरे अभिनव सिंह कश्यप, लगाया बीइंग ह्यूमन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, कहा- सरकार करे जांच

सलमान खान पर अभिनव सिंह कश्यप ने फिर लगाए आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsअभिनव ने कहा- हो रही थी गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की कोशिशअभिनव सिंह कश्यप ने लगाया आरोप, कहा- बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की चैरिटी महज एक दिखावा है

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई और फिल्ममेकर अभिनव सिंह कश्यप (Abhinav Singh Kashyap) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत  (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से लगातार सलमान खान (Salman Khan) और उनकी फैमिली पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार अभिनव सलमान की चैरिटी करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर हमलावर हुए। 

अपने फेसबुक पोस्ट में अभिनव कश्यप ने सलमान और बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन (Being Human) पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया बीइंग ह्यूमन है। इस संस्था की चैरिटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बांटी थी। अगले दिन अखबारों में छपा था सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी।'

हो रही थी गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की कोशिश: अभिनव

(फोटो सोर्स- फेसबुक)
(फोटो सोर्स- फेसबुक)

अपनी बात को जारी रखते हुए अभिनव ने लिखा, 'सारी कोशिश सलमान खान के गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें। बीइंग ह्यूमन आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है और पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग। इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो। मैं सरकार का सहयोग करूंगा।'

सरकार को इन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश भेजना चाहिए: अभिनव

बता दें, हाल ही अभिनव ने सलमान पर कई आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि लगता है सलमान के चमचे एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। अभिनव ने अपने पोस्ट में लिखा, 'लगता है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से सलमान खान की ट्रोल सेना वापस मेरी फेसबुक वॉल पर आ गई है। सच बोलने के लिए मुझ पर फेंका गया मैल और गंदगी केवल इन लोगों के क्लास को दर्शा रहा है। ये वो लोग हैं, जिन्हें खान्स का संरक्षण प्राप्त है। सरकार को खान्स की संपत्तियों को जब्त करना चाहिए और उन्हें पाकिस्तान, बांग्लादेश भेज देना चाहिए। उनके कचरा पूर्वजों के पास शायद विभाजन के दौरान स्थानांतरित करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था।'

Web Title: Abhinav Singh Kashyap attacked Salman Khan again, said - Money laundering happens in Being Human

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे