कौन है वो लड़की जिसे आमिर ख़ान ने 'थप्पड़' से डेब्यू करने के लिए ट्वीट करके दी बधाई, माँ का भी है तगड़ा बॉलीवुड कनेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 27, 2020 10:47 AM2020-02-27T10:47:40+5:302020-02-27T10:47:40+5:30

थप्पड़ फिल्म 28 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस के बीच छा गई है। आमिर खान ने हाल ही में फिल्म की राइटर को बधाई दी है

aamir khan twitter reaction on Mrunmayee Lagoo writer thappad movie | कौन है वो लड़की जिसे आमिर ख़ान ने 'थप्पड़' से डेब्यू करने के लिए ट्वीट करके दी बधाई, माँ का भी है तगड़ा बॉलीवुड कनेक्शन

कौन है वो लड़की जिसे आमिर ख़ान ने 'थप्पड़' से डेब्यू करने के लिए ट्वीट करके दी बधाई, माँ का भी है तगड़ा बॉलीवुड कनेक्शन

Highlightsआमिर खान ने हाल ही में ट्वीट करके थप्पड़ की राइटर मृणमयी लागू को बधाई दी हैथप्पड़ मृणमयी लागू की पहली फिल्म है

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया है।  इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। हाल ही में तापसी की फिल्म के रिलीज से पहले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस पर रिएक्शन दिया है। आमिर ने ट्वीट में स्पेशल तौर पर फिल्म की राइटर को शुभकामनाएं दीं।

ऐसे में एक्टर आमिर खान ने पूरी स्टार कास्ट को शुभकामनाएं दीं लेकिन फिल्म की राइटर मृणमयी लागू की ये पहली फिल्म है तो ये उनके लिए बेहद खास है। मृणमयी लागू ने अपनी पहली फिल्म से एक बेहद खास मुद्दे को उठाया है। मृणमयी लागू ने फैंस के बीच एक मैसेज छोड़ा है थप्पड़ एक हो या दो वो थप्पड़ ही होता है।

फिल्म 28 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। मृणमयी लागू एक्ट्रेस रीमा लागू की बेटी हैं। रीमा लागू एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस थीं लेकिन मृणमयी ने अपना करियर लेखन में बनाया है और थप्पड़ से उनको खासा उम्मीदें हैं। मृणमयी टीवी इंडस्ट्री और हिन्दी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। वह ज्यादातर मराठी फिल्मों में ही नजर आईं।  मृणमयी ने आमिर खान को फिल्म '3 ईडियट्स' में असिस्ट किया था। 

वहीं, बेटी मृणमयी के जन्‍म कुछ वर्षों बाद ही रीमा का पति विवेक लागू से मनमुटाव शुरू हो गया। विवेक भी मराठी फिल्‍मों के दिग्‍गज एक्‍टर हैं।विवेक लागू से अलग होने के बाद रीमा ने फिर कभी शादी नहीं की और एक सिंगल मदर के तौर अपनी बेटी की परवरिश की।

वह बॉलीवुड की कई फिल्म में असिस्ट के साथ एक्टिंग भी कर चुकी हैं।मृणमयी लागू ने अपने थप्पड़ लेखन से पुरुषसत्तात्मक समाज में रह रही महिलाओं की अलग अलग परिस्थिति दिखाई है। फिल्म की पटकथा कसी हुई है और काफी केंद्रित है। फिल्म मुद्दे से भटकती नहीं है।

रीमा लागू कौन है

रीमा लागू एक प्रसिद्ध भारतीय फिल्‍म एवं टीवी अभिनेत्री थीं। लागू को हिंदी और मराठी सिनेमा में किये इनके कामों के लिये जाना है।न्‍होंने कई हिंदी फिल्‍मों में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया और अपने अभिनय की छाप छोड़ी। रीमा की कुछ बेहतरीन फिल्‍में हैं कयामत से कयामत तक, साजन, पत्‍थर के फूल, शोला और शबनम, दिलवाले, हम आपके हैं कौन, जुड़वा, कुछ कुछ होता है और हम साथ-साथ हैं आदि। 17 मई 2017 को टीवी सीरियल नामकरण की शूटिंग के दौरान उन्‍हें सीने में दर्द की सिकायत हुई जिससे उन्‍हें कोकिलाबेन धीरूभाई अम्‍बानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कुछ देर इलाज के बाद जब डॉक्‍टरों ने उन्‍हें पूरी स्‍वस्‍थ करार दे दिया था अचानक उन्‍हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
 

Web Title: aamir khan twitter reaction on Mrunmayee Lagoo writer thappad movie

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे