आमिर खान रिलीज़ करेंगे गुलशन कुमार की बायोपिक मुग़ल, लीड रोल पर अक्षय कुमार के बाद सस्पेंस

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 26, 2018 06:45 PM2018-07-26T18:45:41+5:302018-07-26T18:45:41+5:30

फिल्म की घोषणा बड़ी ज़ोर शोर से करी गयी थी लेकिन कुछ ही दिन बाद अक्षय ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया और साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया।

aamir-khan-gulshan-kumar-t-series-subhash-kapoor | आमिर खान रिलीज़ करेंगे गुलशन कुमार की बायोपिक मुग़ल, लीड रोल पर अक्षय कुमार के बाद सस्पेंस

आमिर खान रिलीज़ करेंगे गुलशन कुमार की बायोपिक मुग़ल, लीड रोल पर अक्षय कुमार के बाद सस्पेंस

मुम्बई, 26 जुलाई: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स ने कैसेट किंग के नाम से मशहूर टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार पर बन रही बायोपिक मुगल को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है। आमिर खान बतौर निर्माता इस फ़िल्म के साथ मई में ही जुड़ गए थे। पहले अक्षय कुमार इस फ़िल्म में काम करने वाले थे लेकिन निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक सुभाष कपूर से मतभेद के चलते उन्होंने ये फ़िल्म छोड़ दी। क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही हैं।

हालाँकि इस बात का अभी तक खुलासा नही हुआ है कि क्या आमिर खान इस फ़िल्म में भूमिका निभाएंगे। जब फिल्म की घोषणा हुई थी तब आमिर खान ने इस बात से इनकार किया था की वो इस फिल्म में कोई भूमिका निभाएंगे। लेकिन उस समय अक्षय कुमार का नाम फाइनल हुआ था। अब अक्षय कुमार इस फिल्म से निकल चुके हैं तो क्या आमिर खान गुलशन कुमार की भूमिका निभाएंगे ? फिल्म मुग़ल पहले २०१८ में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन आज घोषणा की गयी की फिल्म २०१९ क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।



 

सुभाष कपूर इससे पहले अक्षय कुमार के साथ जॉली LLB और जॉली LLB 2 कर चुके हैं। उन्होंने फँस गये रे ओबामा का निर्देशन भी किया था। सुभाष कपुर का नाम मुन्नाभाई सिरीज़ के नए निर्देशक के रूप में घोषित हुआ था लेकिन बात आगे बढ़ी नहीं। 

अक्षय कुमार ने पहले तो फिल्म छोड़ने की बातों से इनकार किया था और कहा था की फिल्म की कहानी लिखी जा रही है। वहीँ भूषण कुमार भी आमिर खान के साथ आने के बाद काफी खुश थे और वो चाह रहे थे की सलमान खान भी फिल्म में काम करें। फिलहाल इस बात की कोई पुष्टि नहीं है की गुलशन कुमार का रोल कौन करेगा। 

आमिर खान के पास इस समय सिर्फ ठग्स आफ हिन्दोस्तान है और ऐसी ख़बरें आ रहीं हैं की वो ओशो रजनीश पर बायोपिक करेंगे। इसमें उनके साथ आलिया भट्ट के होने के बारे में भी मीडिया में रिपोर्ट आयीं थीं। इस फिल्म को आमिर खान और करण जौहर साथ मिलकर बनाने वाले हैं, ऐसी ख़बरें भी आई हैं।

गुलशन कुमार की अंडरवर्ल्ड ने अगस्त 12, १९९७ को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

English summary :
Aamir Khan on Thursday announced that his production house will release the Gulshan Kumar biopic Mogul. The film was earlier announced to be release in 2018 but Akshay Kumar who was chosen to play the lead walked out after differences with director Subhash Kapoor and producer Bhushan Kumar. It is still not clear if Aamir Khan will Gulshan Kumar's role in Mogul. At the time of announcement Aamir Khan had denied that he will play any role in Mogul.


Web Title: aamir-khan-gulshan-kumar-t-series-subhash-kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे