Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 16, 2020 07:04 AM2020-02-16T07:04:03+5:302020-02-16T07:04:03+5:30

पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। इस समारोह में हिंदी सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को पुरस्‍कृत किया जाता है

65th filmfare awards 2020 the list of winners are here | Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Filmfare Awards 2020: रणवीर सिंह-आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर, इन फिल्मों को भी मिला अवॉर्ड, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Highlights बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो गए हैंफिल्म फेयर का आयोजन इस बार मुंबई नहीं, बल्कि असम राज्‍य के गुवाहाटी में हुआ है।

 बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हो गए हैं। फिल्म फेयर का आयोजन इस बार मुंबई नहीं, बल्कि असम राज्‍य के गुवाहाटी में हुआ है। फ‍िल्‍म फेयर अवॉर्ड की शुरुआत 65 साल पहले 1954 में हुई थी। इसी साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की भी स्थापना हुई थी। 

पहले इस पुरस्कार समारोह का नाम ‘द क्लेयर्स’ था जो फिल्मों के आलोचक क्लेयर मेंदिनोचा के नाम पर आधारित था। इस समारोह में हिंदी सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले कलाकारों को पुरस्‍कृत किया जाता है। इस साल के व‍िजेताओं के नाम अब सामने आने लगे हैं। आइए जानते हैं इस साल किस किस हाथ में ब्लैक लेडी लगी है।

विनर्स की लिस्ट

-गली बॉय के लिए आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
-जोया अख्‍तर को 'गली बॉय' के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड
-'गली बॉय' को बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड
-'आर्टिकल 15' और 'सोन चिड़‍िया' को बेस्‍ट फिल्‍म क्रिटिक्‍स का अवॉर्ड
-'गली बॉय' को बेस्‍ट पॉप्‍युलर फिल्‍म का 65वां ऐमजॉन फिल्‍मफेयर अवॉर्ड
-विजय मौर्य को 'गली बॉय' के लिए बेस्‍ट डायलॉग अवॉर्ड
-सिद्धांत चतुर्वेदी को बेस्‍ट ऐक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड
-'गली बॉय' के लिए अमृता सुभाष को बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड
-आदित्‍य धर को बेस्‍ट डेब्‍यू डायरेक्‍टर का अवॉर्ड
-अभिमन्यु दासानी को बेस्‍ट डेब्‍यू ऐक्‍टर का अवॉर्ड
-गोविंदा को 'अवॉर्ड ऑफ एक्‍स‍िलेंस इन सिनेमा' @65th Amazon Filmfare Awards 2020
-अरिजीत सिंह को 'कलंक नहीं' के लिए बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड
-अनन्‍या पांडे को 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू फीमेल का अवॉर्ड
-मशहूर फिल्‍ममेकर रमेश सिप्‍पी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
-बेस्ट फीमेल सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड शिल्पा रॉय को सॉन्ग घुंघरू के लिए दिया गया।
-मिथुन, अमाल मलिक, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा, अखिल सचदेवा को फिल्म कबीर सिंह के लिए बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड दिया गया।

Web Title: 65th filmfare awards 2020 the list of winners are here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे