नायक' के 20 सालः इन दो खानों ने ठुकरा दी थी फिल्म, निर्देशक के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर

By अनिल शर्मा | Published: September 7, 2021 08:26 AM2021-09-07T08:26:11+5:302021-09-07T08:30:03+5:30

फिल्म ने 7 सितंबर को रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2001 में इसी दिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अनिल कपूर फिल्म की पहली पसंद नहीं थे। इस मौके पर अनिल कपूर ने बताया कि इस फिल्म को आमिर खान और शाहरुख खान द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद वे निर्देशक के पीछे पड़े थे।

20 years of Nayak film was rejected by these aamir khan shahrukh khan then anil kapoor fell behind the director | नायक' के 20 सालः इन दो खानों ने ठुकरा दी थी फिल्म, निर्देशक के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर

नायक' के 20 सालः इन दो खानों ने ठुकरा दी थी फिल्म, निर्देशक के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर

Highlightsअभिनेता ने कहा कि इस बात का अंदाजा था कि फिल्म बनाने के बाद लोगों को यह पसंद आएगीअनिल कपूर ने कहा इसे, शाहरुख और आमिर खान ने करने से मना कर दिया थाफिल्म के निर्देशक एस. शंकर के पीछे पड़ अनिल कपूर ने फिल्म हासिल की थी

नायक के 20 सालः रिलीज के वक्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई थी लेकिन यह एक ऐसे आम आदमी की कहानी थी जो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है। और आम आदमी की तरह ही सरकार चलाता है। यह फिल्म आज भी अपने विषय में प्रासंगिक है।

फिल्म ने 7 सितंबर को रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2001 में इसी दिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। लेकिन क्या आपको पता है कि अनिल कपूर फिल्म की पहली पसंद नहीं थे। इस मौके पर अनिल कपूर ने बताया कि इस फिल्म को आमिर खान और शाहरुख खान द्वारा ठुकरा दिए जाने के बाद वे निर्देशक एस. शंकर के पीछे पड़े थे। अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने इसे किया।

लोगों को पसंद आएगी, इस बात का अंदाजा नहीं थाः अभिनेता ने कहा कि इस बात का अंदाजा था कि फिल्म बनाने के बाद लोगों को यह पसंद आएगी। बकौल अनिल कपूर, “ईमानदारी से कहूं तो फिल्म बनाते समय हमें बस इतना पता था कि यह कुछ खास होगा। हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि यह लोगों को उस तरह आकर्षित करेगी जैसा उसने किया। यह विषय का भी मसला है जो इतना प्रासंगिक और लोगों से जुड़ा हुआ है। लोग, सरकार और  तनाव हमेशा बहुत रुचि और व्यक्तिगत प्रासंगिकता का विषय रहेगा।

 बिना कपड़ों के लड़ना चुनौतीपूर्ण थाः नायक में दिवंगत अमरीश पुरी, रानी मुखर्जी, जॉनी लीवर और कई अन्य अभिनेताओं ने काम किया था। उन दिनों को याद करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें आज भी लड़ाई के हर दृश्य याद हैं जो अपने आप में एक फिल्म की तरह था। उन्होंने कहा, उस समय हमारे पास वह तकनीक नहीं थी जो अब हमारे पास है इसलिए यह सब कच्ची मेहनत और कोरियोग्राफी का नतीजा था। मुझे कबाड़खाना लड़ाई का दृश्य याद है जिसमें मुझे लगभग बिना कपड़ों के लड़ना था और मेरे लिए यह वास्तव में चुनौतीपूर्ण और नया था।

Web Title: 20 years of Nayak film was rejected by these aamir khan shahrukh khan then anil kapoor fell behind the director

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे