#MeToo: बीजेपी नेता ने की मांग-सुभाष घई को फिल्म स्कूल के लिए जमीन देने का निर्णय रद्द हो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 15, 2018 04:01 AM2018-10-15T04:01:37+5:302018-10-15T05:04:32+5:30

मुम्बई भाजपा के एक नेता ने रविवार को मांग की कि फिल्मकार सुभाष घई के खिलाफ लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार उन्हें उनके फिल्म स्कूल के लिए यहां जमीन देने का निर्णय रद्द करे।

0BJP leader demands- Subhash Ghai's decision to give land to film school can be canceled | #MeToo: बीजेपी नेता ने की मांग-सुभाष घई को फिल्म स्कूल के लिए जमीन देने का निर्णय रद्द हो

#MeToo: बीजेपी नेता ने की मांग-सुभाष घई को फिल्म स्कूल के लिए जमीन देने का निर्णय रद्द हो

मुम्बई भाजपा के एक नेता ने रविवार को मांग की कि फिल्मकार सुभाष घई के खिलाफ लगे यौन दुर्व्यवहार के आरोपों के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार उन्हें उनके फिल्म स्कूल के लिए यहां जमीन देने का निर्णय रद्द करे।

सोशल मीडिया पर चल रहे ‘मी टू’ अभियान के तहत बॉलीवुड फिल्म निर्माता घई के खिलाफ पिछले कुछ दिनों के दौरान बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। 

भाजपा की मुम्बई इकाई के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘‘सुभाष घई पर यौन उत्पीड़न के आरोपों और पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के मद्देनजर फिल्म सिटी में सुभाष घई के फिल्म स्कूल के लिए सरकार की ओर से 5.5 एकड़ जमीन की लीज वापस ली जाए।’’ 

हाल ही में तनु श्री ने  दत्ता ने न्याय पाने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश महिला आयोग के साथ-साथ कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न कानून 2013 के तहत उप जिलाधीश के पास भी गुहार लगाई है। पाटेकर ने यहां शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘दस साल पहले बोल चुका हूं, अब जो झूठ है वो झूठ है।’’

गुप्ता ने अपने ट्वीट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े को टैग किया।

Web Title: 0BJP leader demands- Subhash Ghai's decision to give land to film school can be canceled

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :#MeToo# मी टू