वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः अफरीदी ने क्या गलत कहा?  

By वेद प्रताप वैदिक | Published: November 17, 2018 08:49 PM2018-11-17T20:49:03+5:302018-11-17T20:49:03+5:30

शाहिद अफरीदी से पाकिस्तानी मीडिया और अन्य शक्तियां फिजूल ही नाराज हो रही हैं.  उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्नी अटलजी की तरह इंसानियत के दायरे में कश्मीर-समस्या को हल करने की आवाज लगाई है. 

Ved Pratap Vaidik Blog: Shahid Afridi does not say wrong | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः अफरीदी ने क्या गलत कहा?  

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः अफरीदी ने क्या गलत कहा?  

पाकिस्तान के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने ऐसा क्या कह दिया कि पाकिस्तान में हंगामा मच गया है! उन्होंने यही तो कहा है कि पाकिस्तान से अपने चार प्रांत तो संभल नहीं रहे हैं. अब वह कश्मीर को अपना पांचवां प्रांत बनाकर क्या करेगा? क्या यह तथ्य नहीं कि पाक का पंजाब प्रांत बाकी तीन प्रांतों पर भारी पड़ता है. सिंध, पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान- ये तीनों प्रांत पंजाब के मुकाबले बेहद पिछड़े हैं और इन तीन सूबों में लंबे समय से अलगाववाद के आंदोलन चल रहे हैं. अगर आप कराची को छोड़ दें तो ये तीनों प्रांत ऐसे लगते हैं, जैसे 21 वीं सदी में नहीं, 19 वीं सदी में जी रहे हैं या सिसक रहे हैं.  

पाकिस्तान में कोई भी राज करे, उसकी पहली चिंता यही होती है कि इन प्रांतों में किसी तरह शांति बनी रहे. जहां तक ‘आजाद’ कहे जानेवाले पाकिस्तानी कश्मीर का सवाल है, उसकी हालत तो और भी बदतर है. उसके कई तथाकथित ‘प्रधानमंत्रियों’ से मेरी भेंट होती रही है. पाकिस्तान के ‘सामरिक अध्ययन संस्थान’ में जब 1983 में मेरा पहला भाषण हुआ तो मैंने वहां के कई नेताओं, राजदूतों और विद्वानों से पूछा कि आप मुझसे बार-बार कहते हैं कि हम कश्मीर आपको सौंप दें लेकिन बताइए जो कश्मीर आपके कब्जे में है, क्या हमारे कश्मीर की वैसी दुर्दशा करवाने के लिए हम उसे आपको सौंप दें?

 सबकी बोलती बंद हो गई. बेनजीर भुट्टो जब पहली बार प्रधानमंत्नी बनीं, इस्लामाबाद में मैंने उनसे पूछा कि आप कश्मीर में जनमत संग्रह करवाना चाहती हैं, उसमें क्या आप कश्मीर को आजाद राष्ट्र बनने का विकल्प देंगी? उन्होंने साफ मना कर दिया. लेकिन उन्हीं दिनों जब रावलपिंडी में कश्मीरी संगठनों के नेताओं से मैं मिला तो उन्होंने बेनजीर का दो-टूक विरोध किया. तात्पर्य यह कि शाहिद अफरीदी से पाकिस्तानी मीडिया और अन्य शक्तियां फिजूल ही नाराज हो रही हैं.  उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्नी अटलजी की तरह इंसानियत के दायरे में कश्मीर-समस्या को हल करने की आवाज लगाई है. 

Web Title: Ved Pratap Vaidik Blog: Shahid Afridi does not say wrong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे