कटाक्ष: शिल्पा के 'बिग बॉस' जीतने के पीछे कहीं मोदी और शाह का हाथ तो नहीं?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 15, 2018 01:59 PM2018-01-15T13:59:33+5:302018-01-15T14:15:41+5:30

बिग बॉस के 11वें सीजन में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए शिल्पा शिंदे शो की विजेता बनी हैं।

Shilpa Bigg Boss is behind the victory of BJP | कटाक्ष: शिल्पा के 'बिग बॉस' जीतने के पीछे कहीं मोदी और शाह का हाथ तो नहीं?

कटाक्ष: शिल्पा के 'बिग बॉस' जीतने के पीछे कहीं मोदी और शाह का हाथ तो नहीं?

बिग बॉस के 11 वें सीजन का सफलतापूर्वक 14 जनवरी को समापन हो गया। बिग बॉस के 11वें सीजन में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए शिल्पा शिंदे शो की विजेता बनी हैं। शिल्पा को उनके चाहने वालों ने भर-भर के वोट दिए और उन्हें विजेता बना दिया। वहीं, बात रनर-अप रही हिना खान की करें तो वह कुछ ही वोट से शिल्पा से हार गईं। पिछले कुछ सालों में देश में सबसे ज्यादा जीत  या तो भारतीय क्रिकेट टीम ने हासिल की है या भारतीय जनता पार्टी ने। क्रिकेट टीम की जीत का सेहरा तो बहुत से खिलाड़ियों के सिर पर बंधता रहा है लेकिन बीजेपी की जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अमित शाह की राजनीतिक चतुराई को दिया जाता रहा है। 

अब ऐसे में जब शिल्पा ने बिग बॉस को जीता है तो मेरे मन में ये सवाल सिर उठाने लगा है कि कहीं इस जीत के पीछे भी तो मोदी और शाह का हाथ तो नहीं।  बात देखें तो गंभीर है क्योंकि शुरू से जीत के प्रबल दावेदार रहे मास्टरमांइड कहे जाने वाले विकास गुप्ता तीसरे पायदान पर कैसे पहुंच गए, हर टास्क में सबसे बेस्ट देने वाली हिना खान रनर-अप ही रहीं। वहीं अगर शिल्पा की बात करें तो किचन किंग के अलावा उन्होंने घर के अंदर किसी भी चीज में हिस्सा नहीं लिया और फिर भी वह जीत गईं। तो मुझे तो बस ये लग रहा है कि शिल्पा की जीत के पीछे उनके फैंस के वोट नहीं बल्कि मोदी और शाह का हाथ है।

मुझे ऐसा लग रहा है बीजेपी के कर्णधारों ने वोटों में हेर-फेर करके शिल्पा को जिताया है। अगर वैलेट पेपर से वोटिंग होती तो शिल्पा नहीं हिना या विकास शो को जीतते। जैसा कि सभी को पता है वोटिंग ऑनलाइन की कई तो इसमें हेरफेर भी सकती है।  बीजेपी पर विपक्ष सभी विधानसभा चुनाव में बेईमानी से जीतने का आरोप लगाती है तो कहीं शिल्पा की जीत के पीछे भी तो यही कारण नहीं।

भाई जो भी  हो है बड़ा मजेदार बात है कि जब हर किसी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार माना जाता है तो शिल्पा की जीत पर भी माना जाना चाहिए। क्योंकि मुंबई में तो सरकार भी बीजेपी की ही है। खैर ये सब तो रही निजी राय है, लेकिन शो की विजेता शिल्पा शिंदे बनी हैं और इसके लिए मेरी तरह से उन्हें बधाई।

Web Title: Shilpa Bigg Boss is behind the victory of BJP

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे