लाइव न्यूज़ :

जीवन की आपाधापी में गुम होते रिश्तों के बीच वक्त पाने के लिए वक्त से ही दौड़ लगाता इंसान

By राहुल मिश्रा | Updated: May 3, 2018 10:47 IST

वक़्त की बात करते करते बस एक ही बात कही जा सकती है- ''आज फिर से वही वक्त आया है, बस किरदार बदल गए हैं।''

Open in App

समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता, घड़ी की इन सुइयों को देखकर यही लगता है कि हम ठीक उसी तरह खुद को भूल चुके हैं जैसे कोई नींद के आगोश में खुद को भुला देता है या भूल जाना चाहता है। हालांकि, बीती हुई जिंदगी के तमाम पहलू, वो तमाम बातें, वो तमाम प्यार भरी, उलटी-सीधी हरकतें यादें बनकर आ ही जाती हैं और हम खुद को मदहोश कर लेते हैं उन यादों में, क्योंकि शायद फर्क यादों का होता है।

एक बार यादों की नगरी में प्रवेश कर जाओ, बस फिर क्या, हर एक याद आपसे आपका हाल चाल पूछ बैठेगी। कहिये जनाब क्या हाल हैं आपके? आपका आना आजकल इधर कम हो गया है और आप हैं कि कमोबेश मुस्कुरा भर रह जाते हैं, लेकिन वो हंसी बनावटी नहीं होती. क्या फर्क पड़ता है वो क्लोज-अप स्माइल हो या कोई और आपको वहाँ पोज नहीं देना, वहाँ तो बस आप हैं और वो यादें।

बचपन में हमारे पापा हम दोनों भाइयों के लिए एक जैसे से ही कपडे बनवाते थे ताकि कोई ये ना कह सके कि मेरा वाला अच्छा है या तेरा वाला या उस समय की तंग हालत और बंद मुट्ठी ऐसा करवाती हो। खैर! अच्छा लगता था लेकिन वक़्त बीतते बीतते दिल में तमन्नाएं घर बना लेती हैं। पापा हम नहीं पहनेंगे ये एक से कपडे, क्या आप एक से ही कपडे बनवाते हैं।

हम फ़िरोज़ाबाद(आगरा) से हैं हम लोगों ने ताजमहल कितनी बार देखा कह नहीं सकते, अब तो याद भी नहीं। उन दिनों तो ताजमहल के नीचे जहां कब्र भी हैं वहाँ भी जाने के लिए सीढियां खुली हुई थीं। ये ऊंची ऊंची दीवारें और उन दीवारों पर क्या चित्रकारी थी, जी कमाल! और बहुत अच्छा अच्छा लिखा हुआ था, तब हमारे अंकल जी की पोस्टिंग वहीं थी ताजमहल पर ही, बस ये ना पूंछो क्या मौज आती थी। नीचे कब्र वाले इलाके में जाकर बड़ा मजा आता था। जब भाई पुकारता 'छोटे' और वो आवाज चारों और गूँज जाती ऊपर से नीचे तक, दाएं से बायें तक और वो छोटे की हंसी की गूँज, 'बड़े भैया' 'बड़े भैया' जब मैं जोर जोर से आवाजें लगाता और वो हंसी की गूँज, वाह क्या दिन थे लेकिन बड़ी जल्दी बीत गए और बन गए याद।

माँ कहती थी एक बार जब हम गाँव गए तो गाँव की सभी औरतें अपने घर के बाहर चबूतरे पर निकल आईं। बस वो दिन आखिरी दिन था, हमारी दादी ने कभी एक से कपड़े ना बनवाने की हिदायत पापा को दे दी। कभी सोचता हूँ तो बहुत प्यार आता है उन एक से कपड़े पहनने पर।

ये यादें भी अजीब होती हैं। कभी हँसाती हैं तो कभी रुलाती हैं और जब ये जिंदगी ले जाती है हमें दूर अपनों से, तब रह रहकर याद आता है वो बचपन, वो शरारतें, वो यादें, वो बातें, माँ का प्यार, भाई का झगड़ना, बहन की फरमाइशें और ना जाने क्या क्या यादें, हाँ यादें।

इन यादों के साथ वक़्त साथ ही रहता है, जो हर वक़्त अपनी रफ़्तार से आपके साथ चलता रहता है। कई बार बीता हुआ वक़्त वापस आता है लेकिन अपने साथ कई चीजों को बदल देता है। वक़्त की बात करते करते बस एक ही बात कही जा सकती है- ''आज फिर से वही वक्त आया है, बस किरदार बदल गए हैं।'' 

टॅग्स :रिलेशनशिप टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर को दे ये गिफ्ट्स, देखते ही हो जाएंगे खुश; जमकर करेंगे तारीफ

रिश्ते नातेRelationship Tips: क्या आप भी कर रहीं ममाज बॉय को डेट? इन सिंपल साइन की मदद से करें पता, आपको मिल जाएगा सवाल का जवाब

रिश्ते नातेMother's Day 2024: मां के लिए अब तक नहीं खरीद पाएं हैं कोई गिफ्ट, आखिरी समय में काम आएंगे ये 5 आईडिया

स्वास्थ्यRebecca Syndrome: अपने एक्स पार्टनर को भूल नहीं पा रहे आप, रोज सोशल मीडिया पर करते हैं चेक तो हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

रिश्ते नातेRelationship Tips: टूटने की कगार पर है आपका रिश्ता? ये 5 तरीकों से बचाएं रिलेशनशिप

रिश्ते नाते अधिक खबरें

रिश्ते नातेKarwa Chauth 2025: अपनी पत्नी को इस करवा चौथ दें प्यार भरा तोहफा, इन गिफ्ट्स आइडिया से मिलेगी हेल्प

रिश्ते नातेValentine's Day 2025: प्यार का प्रतीक वेलेंटाइन डे से जुड़ा है काला इतिहास, 14 फरवरी का राज जानकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

रिश्ते नातेValentine’s Week 2025: शुरू हो रहा प्यार का हफ्ता, वैलेंटाइन वीक के सातों दिन होंगे खास, देखें पूरी लिस्ट

रिश्ते नातेInternational Women's Day 2024 के मौके पर अपनी लाइफ की स्पेशल वुमन को दें ये खास तोहफा, बजट फ्रेंडली होने के साथ है यूनिक

रिश्ते नातेHappy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर सिर्फ चॉकलेट से नहीं इन मैसेज से घोले मिठास, पार्टनर को भेजे ये संदेश