लाइव न्यूज़ :

राजस्थान नगर निकाय चुनावः 20 जिलों में मतदान, भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, जानिए कब पड़ेंगे वोट...

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: January 13, 2021 20:03 IST

rajasthan local body election 2021: नामांकन पत्र 15 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से होगी, जबकि अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी 2021 दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देअध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा.चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी 2021 को अभ्यर्थिता वापस लेने के तुरंत बाद कर दिया जाएगा.उम्मीदवार व उनके समर्थक नामांकन व प्रचार के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें और कोई लापरवाही नहीं दिखाएं.

राजस्थान में एक बार फिर चुनावी रंग छा रहा है और राजनीतिक दल एक बार फिर सियासी रस्साकशी के लिए मैदान में हैं.

दरअसल, पिछली बार हो गए चुनाव के बाद अब बचे हुए 90 शहरी निकायों में चुनाव हो रहे हैं. इधर, राजस्थान के 20 जिलों की 90 नगर निकायों के आम चुनाव जनवरी-फरवरी 2021 के मद्देनजर 26 जनवरी 2021 को शाम 5ः00 बजे से मतदान दिवस 28 जनवरी 2021 को शाम 5ः00 बजे तक (48 घंटे की अवधि) सूखा दिवस घोषित किया गया है.

संयुक्त शासन सचिव, वित्त (आबकारी) विभाग औंकारमल राजोतिया का कहना है कि उक्त सूखा दिवस संबंधित नगर निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते हुये 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में लागू होगा. इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने और प्रचार के दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी कोरोना संबंधी गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की थी.

उनका कहना था कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के पॉजीटिव केसेज में कमी आई है, लेकिन राजनीतिक दल, उम्मीदवार व उनके समर्थक नामांकन व प्रचार के दौरान पूर्ण सावधानी बरतें और कोई लापरवाही नहीं दिखाएं.

उनका कहना था कि राजस्थान के 20 जिलों- अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों- 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका में सदस्य पदों के लिए 28 जनवरी 2021 को मतदान करवाया जाएगा, जबकि 31 जनवरी 2021 को मतगणना होगी.  

इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र 15 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से होगी, जबकि अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी 2021 दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. इसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा और 28 जनवरी 2021 को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से होगी.

दसमें अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी 2021 को लोक सूचना जारी होगी, नामांकन पत्र 2 फरवरी 2021 को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 3 फरवरी 2021 को होगी, जबकि 4 फरवरी 2021 को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी.

चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी 2021 को अभ्यर्थिता वापस लेने के तुरंत बाद कर दिया जाएगा, जबकि अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी. इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी 2021 को होगा. याद रहे, पिछली बार नगर निकाय चुनावों में बीजेपी मात खा गई थी, क्या इस बार वह अपना सियासी हिसाब बराबर कर पाएगी?

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावअशोक गहलोतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)बीएसपीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतकफ सिरप कांड में शामिल बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का ख़ास

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा