लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: इंडोनेशिया की भयावह घटना से सीखने की जरूरत, खेल हिंसा नहीं शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 4, 2022 14:43 IST

खेलों में कई बार उन्माद इतना बढ़ जाता है कि दर्शक हार या जीत को पचा ही नहीं पाते और खून-खराबे पर उतर आते हैं. इंडोनेशिया का हादसा अपने ढंग की पहली घटना नहीं है.

Open in App

शनिवार को इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान बेकाबू भीड़ की भयावह हिंसा ने न केवल खेल के इतिहास में काला अध्याय जोड़ा बल्कि उसने खेल भावना को भी तार-तार कर दिया. शनिवार की देर रात इंडोनेशिया में बीआरआई लीग-1 का मैच चल रहा था. अपनी पसंदीदा टीम के हारने पर दर्शक उग्र हो गए तथा हिंसा पर उतारू हो गए. 

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन 40 हजार से ज्यादा उन्मादी दर्शकों को शांत करना कुछ  सौ पुलिस जवानों के लिए संभव ही नहीं हो सकता था. इस दर्दनाक हादसे में कुछ पुलिसकर्मियों तथा अपने माता-पिता  के साथ मैच देखने आए छोटे बच्चों समेत 125 लोगों की मौत हो गई. 

खेलों में अपनी प्रिय टीम को सब जीतते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा हर बार संभव नहीं हो सकता. दुनिया के किसी भी खेल में एक टीम को तो हारना ही पड़ता है. कोई टीम अजेय होने या बने रहने का कभी दावा नहीं कर सकती. इसीलिए मैच देखने वाले दर्शकों तथा खेलने वाली टीमों को मैच का फैसला शांति तथा गरिमा के साथ स्वीकार करना चाहिए. जीत में आनंद की सीमा न लांघें और हार को वास्तविकता व खेल का हिस्सा समझकर स्वीकार करने का जज्बा रखें. 

खेलों में कभी-कभी उन्माद इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि दर्शक  हार या जीत को पचा ही नहीं पाते और खून-खराबे पर उतर आते हैं. इंडोनेशिया का हादसा अपने ढंग की पहली घटना नहीं है. 13 मार्च 1996 को 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के विरुद्ध भारत पर जब हार का साया मंडराने लगा तो दर्शक आपा खो बैठे और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ तथा हिंसा की. कोलकाता के इस मैच में हिंसा का लाभ श्रीलंका को मिल गया. भारत को पूरा मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला और श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया गया. 

सौभाग्य से उसके बाद भारत में खेल भावना को शर्मसार करने वाली ऐसी कोई घटना अब तक नहीं हुई है. इसके विपरीत भारतीय दर्शक उत्कृष्ट खेल भावना के लिए दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं. वे हौसलाअफजाई करते हैं. सौभाग्य से इंडोनेशिया जैसी बेहद भयावह घटना भारत में आज तक नहीं हुई लेकिन दुनिया के कई मुल्कों में खेल के मैदान अनेक बार रक्तरंजित हुए हैं. 

1964 में लैटिन अमेरिकी देश पेरू में फुटबॉल मैच में दोनों टीमों के समर्थक भिड़ गए. इस हिंसा में 318 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घाना में भी 2001 में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मची तथा 126 दर्शक मारे गए. ग्वाटेमाला, सुसंस्कारियों का देश समझे जाने वाले ब्रिटेन के अलावा मिस्र, अर्जेंटीना, स्कॉटलैंड में इंडोनेशिया जैसी घटनाएं हुईं एवं सैकड़ों लोग अपने प्राण गंवा बैठे. 

हमारा पड़ोसी देश नेपाल भी ऐसे हादसे से अछूता नहीं रहा. 12 मार्च 1988 को काठमांडू में फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों के विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा भगदड़ मच गई. इसमें 19 लोग मारे गए. खेलों में जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय या अन्य किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता. खेलों को अगर शांतिदूत कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. 

आपस में खेलते हुए खिलाड़ियों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी हो जाता है. खिलाड़ी दुनिया भर में अपने-अपने देश-प्रदेश की संस्कृति के वाहक होते हैं और उनका संदेश यही रहता है कि खेल भावना से जिंदगी जियो, हार या जीत में उन्मादी मत बनो तथा एक ऐसी दुनिया बनाओ जिसमें शांति एवं मैत्री भाव ही सबकुछ रहे.

टॅग्स :फुटबॉलइंडोनेशिया
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वइंडोनेशिया में हाई स्कूल की मस्जिद में कई विस्फोट, 55 लोग घायल

विश्वIndonesia: जकार्ता में मस्जिद में हुए कई विस्फोट, 50 से ज्यादा घायल

विश्वIndonesia: सिदोअर्जो में भरभरा कर गिरी इस्लामिक स्कूल की इमारत, 65 छात्र मलबे में दबे; कई बच्चे के मौत की आशंका

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास