लाइव न्यूज़ :

अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना के कारण ओलंपिक आयोजन सबसे बड़ी चुनौती, खेल रद्द होने से जापान को होगा इतना बड़ा नुकसान

By अयाज मेमन | Updated: March 24, 2020 07:44 IST

ओलंपिक का बजट 7.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है और यदि यह खेल प्रभावित होते हैं तो जापान को इससे बड़ा झटका लग सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 की महामारी के चलते खेल जगत की तमाम गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। हर चार साल बाद होने वाले इस महाकुंभ को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है।

कोविड-19 की महामारी के चलते खेल जगत की तमाम गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। पिछले सप्ताह मैंने कोरोना वायरस के चलते रद्द अथवा निलंबित की गई खेल गतिविधियों की सूची जारी कर चुका हूं जैसे- मेलबोर्न ग्रैंड प्रिक्स, प्रीमियर लीग फुटबॉल इत्यादि, इत्यादि...

यह फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें फ्रेंच ओपन (मई-जून से सितंबर-अक्तूबर तक स्थगित), काउंटी क्रिकेट (12 अप्रैल से 28 मई तक स्थगित), इंडियन प्रीमियर लीग (29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित) आदि खेल भी जुड़ चुके हैं।

इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है कि आईपीएल 15 अप्रैल से भी प्रारंभ हो। क्या इस क्रिकेट को लीग अप्रैल के अंत से मई में कराया जा सकता है? अथवा बीसीसीआई इस तरह आधी-अधूरी स्पर्धा के बजाय वर्ष के दूसरे सत्र में पूर्ण आईपीएल के लिए प्रयास करेगा?

जाहिर है, आधी-अधूरी स्पर्धा के बजाय पूर्ण सत्र कभी भी योग्य ही होगा, लेकिन इसके लिए विंडो उपलब्ध होनी चाहिए। क्रिकेट का आगामी सत्र पैक है। क्रिकेट लीग के मुकाबले इंग्लैंड द हंड्रेड के आगाजी सत्र को आयोजित करना चाहेगा। इसके के अलावा अक्तूबर में टी-20 विश्व कप भी आयोजित होगा।

इस समय सबसे बड़ी समस्या टोक्यो ओलंपिक का आयोजन है, जिसका आगाज 24 अगस्त से होना है। हर चार साल बाद होने वाले इस महाकुंभ को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। कनाडा ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है तो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने ओलंपिक के आयोजन के संदर्भ में खिलाड़ियों को प्राथमिकता देने की बात की है। जापान के सांसदों के सामने संबोधन में उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर इसे टाला जा सकता है।

उधर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि ओलंपिक स्थगित करना एक विकल्प है, लेकिन टोक्यो ओलंपिक रद्द करने उसके एजेंडे में नहीं है और फैसला चार सप्ताह के भीतर लिया जाएगा। ओलंपिक का बजट 7.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है और यदि यह खेल प्रभावित होते हैं तो जापान को इससे बड़ा झटका लग सकता है।

टॅग्स :टोक्यो ओलंपिक 2020ओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलमनोरम अहमदाबाद को ओलंपिक के लिए बनाना होगा वैश्विक शहर

भारतकौन हैं पहलवान संजीत कुंडू?, कई गोल्ड मेडल पर कब्जा, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना लक्ष्य

भारतDelhi Olympic winners: ओलंपिक विजेताओं पर पैसों की बारिश?, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, देखिए डिटेल

अन्य खेलLalit Upadhyay retirement: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता ललित उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास की घोषणा की

अन्य खेलओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू भारतीय भारोत्तोलन महासंघ एथलीट आयोग की चुनी गईं अध्यक्ष

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!