लाइव न्यूज़ :

विजय दर्डा का ब्लॉग: खुशियों का ऐसा रंग चढ़े कि जिंदगी जश्न बन जाए

By विजय दर्डा | Updated: March 9, 2020 06:16 IST

होली मनाने की परंपरा को लेकर कई किस्से हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस पर्व की रचना प्यार और मोहब्बत के रंग से समाज को सराबोर कर देने के लिए ही की गई होगी. बहुत पुराना है यह पर्व लेकिन आज भी हम इसे उल्लास से मनाते हैं तो इसका कारण रंगों के प्रति प्यार ही है.

Open in App

कोरोना के कहर ने हम सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच रखी हैं. इसी चिंता के बीच कल हम सब सबसे प्यारा त्यौहार होली मनाएंगे!  ये रंगों का त्यौहार है. एक दूसरे से मिलने का त्यौहार है. गालों पर गुलाल मलने का त्यौहार है. तो कोरोना के संदर्भ में यह सवाल लाजिमी है कि क्या करें? मुङो लगता है कि हम सभी को बस सतर्क रहने की जरूरत है. और हां, जश्न तो हमारे भीतर से उपजने वाला भाव है. यह जरूरी तो नहीं कि हम जश्न मनाने के लिए रासायनिक रंगों में पुत जाएं या दूसरे को पोत दें? सूखी होली से बेहतर होली और क्या हो सकती है?

और हां, होली ऐसे समय आई है  जब दिल्ली दंगे का दंश हम सबको परेशान किए हुए है. जहर अभी उतरा नहीं है इसलिए जरूरी है कि इस होली का उपयोग हम सब प्यार और मोहब्बत के रंगों से सबको सराबोर कर देने में करें. होली महज रंगों का एक त्यौहार नहीं बल्कि हमारे सामाजिक सद्भाव और भाईचारे तथा गहरी जड़ों वाली संस्कृति का प्रतिनिधि पर्व भी है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है. यह सामाजिक भेदभाव मिटाने का त्यौहार है. होली ऐसा दिन होता है जब जाति और धर्म की बेड़ियां टूट जाती हैं. नए दौर के कवि संजय वर्मा ‘दृष्टि’ ठीक कहते हैं..

रंगों की कोई जात नहीं होतीभाईचारे के देश में दुश्मनी की बात नहीं होतीये खेल है प्रेम की होली कामिलकर रहते इसलिए टकराव की बात नहीं होती.

भारत की पुरानी परंपरा है कि होली के दिन दुश्मन भी गले मिलते हैं और सारे गिले-शिकवे भुलाकर दोस्त बन जाते हैं. तो मतलब यह है कि दोस्ती के रंग को आप जितना गहरा करेंगे वैमनस्य उतना ही नष्ट होता चला जाएगा. होली मनाने की परंपरा को लेकर कई किस्से हैं लेकिन मुझे लगता है कि इस पर्व की रचना प्यार और मोहब्बत के रंग से समाज को सराबोर कर देने के लिए ही की गई होगी. बहुत पुराना है यह पर्व लेकिन आज भी हम इसे उल्लास से मनाते हैं तो इसका कारण रंगों के प्रति प्यार ही है.

आर्यो में भी होली का प्रचलन था. नारद पुराण और भविष्य पुराण की प्राचीन हस्तलिपियों और ग्रंथों में भी होली का जिक्र है. सुप्रसिद्ध मुस्लिम पर्यटक अलबरूनी के यात्र संस्मरण में भी होली का जिक्र है. यह होली के रंगों का ही कमाल था कि मुगलकाल में भी यह रंगीन बना रहा. जोधाबाई के साथ अकबर की होली और नूरजहां के साथ जहांगीर के होली खेलने का किस्सा भी इतिहास में दर्ज है. शाहजहां के दौर में होली को ईद-ए-गुलाबी और आब-ए-पाशी (रंगों की बौछार) कहा जाता था. अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को होली पर उनके मंत्री रंग लगाते थे. यहां इतिहास की चर्चा मैं इसलिए कर रहा हूं ताकि हम सब यह जान और समझ सकें कि होली ने भाईचारे की स्थापना में कितना बड़ा योगदान दिया है.

यहां तक कि होली को लेकर मुस्लिम रचनाकारों ने भी खूब रचनाएं लिखी हैं. नजीर अकबराबादी की इस रचना से शायद ही कोई  हिंदुस्तानी वाकिफ नहीं होगा.!

जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली कीऔर डफ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली कीपरियों के रंग दमकते हों तब देख बहारें होली कीकुछ घुंघरू ताल छनकते हों तब देख बहारें होली की

नजीर अकबराबादी की यह रचना कोई ढाई सौ साल पुरानी है तो कोई अस्सी साल पहले होली पर लिखी गई नजीर बनारसी की नज्म भी कम नहीं है..

कहीं पड़े न मोहब्बत की मार होली मेंअदा से प्रेम करो दिल से प्यार होली मेंगले में डाल दो बांहों का हार होली मेंउतारो एक बरस का खुमारहोली मेंमिलो गले से गले बार बारहोली में

ये गले मिलना दरअसल नफरत को दूर भगाने और समाज में दोस्ती का रंग चढ़ाने का प्रतीक है. तो इस होली पर हम दोस्ती के रंग को इतना पक्का करें, प्यार का गुलाल इतनी दूर तक फैलाएं कि नफरत के बीज को पनपने का कोई अवसर ही न मिले! फिर चढ़ेगा खुशियों का असली रंग और जिंदगी जश्न बन जाएगी! ध्यान रखिए कि इंसानियत के रंग से बेहतर इस सृष्टि में दूसरा और कोई रंग नहीं है.आप सबको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.स्वस्थ रहिए, सानंद रहिए.!

टॅग्स :होलीइंडियात्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

भारत अधिक खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर