वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: नक्सलवादियों से कैसे निपटें?

By वेद प्रताप वैदिक | Published: April 6, 2021 10:30 AM2021-04-06T10:30:18+5:302021-04-06T10:33:45+5:30

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया उसके बाद ये साफ हो गया है कि सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Vedapratap Vedic blog: How to deal with Naxalism | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: नक्सलवादियों से कैसे निपटें?

नक्सलवाद से निपटने के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत (फाइल फोटो)

नक्सलवादी आंदोलन बंगाल के नक्सलबाड़ी गांव से 1967 में शुरू हुआ था. इसके आदि प्रवर्तक चारु मजूमदार, कानू सान्याल और कन्हाई चटर्जी जैसे नौजवान थे. ये कम्युनिस्ट थे लेकिन माओवाद को इन्होंने अपना धर्म बना लिया था. ये सशस्त्र क्रांति के द्वारा सत्ता-पलट में विश्वास करते हैं. 

इसीलिए पहले बंगाल, फिर आंध्र व ओडिशा और फिर झारखंड और मध्य प्रदेश के जंगलों में छिपकर ये हमले बोलते रहे हैं और कुछ जिलों में ये अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं. 

इस समय छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में और देश के लगभग 50 अन्य जिलों में इनका दबदबा है. ये वहां छापामारों को हथियार और प्रशिक्षण देते हैं और लोगों से पैसा भी उगाहते रहते हैं. ये नक्सलवादी छापामार सरकारी भवनों, बसों और नागरिकों पर सीधे हमले भी बोलते रहते हैं. 

जंगलों में रहनेवाले आदिवासियों को भड़का कर ये उनकी सहानुभूति अर्जित कर लेते हैं और उन्हें सब्जबाग दिखाकर अपने गिरोहों में शामिल कर लेते हैं.

ये गिरोह इन जंगलों में कोई भी निर्माण-कार्य नहीं चलने देते और आतंकवादियों की तरह हमले बोलते रहते हैं. पहले तो बंगाली, तेलुगु और ओडिया नक्सली बस्तर में डेरा जमाकर खून की होलियां खेलते थे लेकिन अब स्थानीय आदिवासी जैसे हिडमा और सुजाता जैसे लोगों ने उनकी कमान संभाल ली है. 

केंद्रीय पुलिस बल आदि की दिक्कत यह है कि एक तो उनको पर्याप्त जासूसी सूचनाएं नहीं मिलतीं और वे बीहड़ जंगलों में भटक जाते हैं. उनमें से एक जंगल का नाम ही है अबुझमाड़. इसी भटकाव के कारण इस बार सैकड़ों जवानों को घेरकर नक्सलियों ने उन पर जानलेवा हमला बोल दिया. 

साल 2013 में इन्हीं नक्सलियों ने कई कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों को मार डाला था. ऐसा नहीं है कि केंद्र और राज्य सरकारों ने अपनी आंख मींच रखी है. 2009 में 2258 नक्सली हिंसा की वारदात हुई थी लेकिन 2020 में 665 ही हुईं.

साल 2009 में 1005 लोग मारे गए थे जबकि 2020 में 183 लोग मारे गए. आंध्र, बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के जंगलों से नक्सलियों के सफाए का एक बड़ा कारण यह भी रहा है कि वहां की सरकारों ने उनके जंगलों में सड़कें, पुल, नहरें, तालाब, स्कूल, अस्पताल आदि बनवा दिए हैं. 

बस्तर में इनकी काफी कमी है. पुलिस और सरकारी कर्मचारी बस्तर के अंदरूनी इलाकों में पहुंच ही नहीं पाते. केंद्र सरकार चाहे तो युद्ध-स्तर पर छत्तीसगढ़-सरकार से सहयोग करके नक्सल-समस्या को महीने-भर में जड़ से उखाड़ सकती है. 

यह भी जरूरी है कि अनेक समाजसेवी संस्थाओं को सरकार आदिवासी क्षेत्नों में सेवा-कार्य के लिए प्रेरित करे.

Web Title: Vedapratap Vedic blog: How to deal with Naxalism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे