लाइव न्यूज़ :

परम्परा: पुरानी ढहने और नई निर्मित नहीं होने की त्रासदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 05:26 IST

बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रखने के लिए केरल के पत्तनमिट्टा जिले की नेदुंबपुरम ग्राम पंचायत ने ‘कुट्टीकेयर’ नामक जो अनोखी मुहिम शुरू की है, वह देश के सभी गांवों को दिशा दिखा सकती है.

Open in App
ठळक मुद्देकुशल कुम्हार मनचाहा आकार दे सकता है. आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे वहां के बीमार और बुजुर्ग लोगों से मिलते हैं.स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए इसी तरह के रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.

नशा किसी भी चीज का हो, बच्चों को वह बहुत जल्दी चपेट में लेता है, ठीक उसी तरह जैसे छोटी उम्र में किसी को कुछ सिखाना बड़ों की तुलना में बहुत आसान होता है. शायद बड़े होनेे के साथ-साथ आदमी लचीलापन खोता जाता है, जबकि बचपन मिट्टी के लोंदे के समान होता है, जिसे कुशल कुम्हार मनचाहा आकार दे सकता है. इसीलिए बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रखने के लिए केरल के पत्तनमिट्टा जिले की नेदुंबपुरम ग्राम पंचायत ने ‘कुट्टीकेयर’ नामक जो अनोखी मुहिम शुरू की है, वह देश के सभी गांवों को दिशा दिखा सकती है.

इस मुहिम के अंतर्गत गांव के आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चे वहां के बीमार और बुजुर्ग लोगों से मिलते हैं और उन्हें हिम्मत बंधाते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे. बदले में उन्हें बुजुर्गों के अनुभव से ऐसी-ऐसी बातें सीखने को मिलती हैं जो किताबों में नहीं मिल सकतीं. इंदौर और पुणे में भी कहते हैं बच्चों की स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के लिए इसी तरह के रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं.

ग्रामीण परिवेश से संबंध रखने वाले पुरानी पीढ़ी के लोगों को पता होगा कि पहले स्कूलों में शनिवार का दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित होता था, जिसमें छात्र अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते थे. रामचरित मानस की चौपाइयों पर आधारित अंत्याक्षरी होती थी, जिसमें जीतने के लिए बच्चों में चौपाइयां याद करने की होड़ लगी रहती थी.

सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले तीन बच्चों को इनाम दिया जाता था. परीक्षा में एक विषय कृषि कार्यों से संबंधित होता था जिसमें छात्रों को जूट की रस्सी, बढ़नी(एक प्रकार की झाड़ू) जैसी चीजें अपने हाथों से बनाकर लानी होती थीं और छात्राओं को अपनी पाक कला का नमूना पेश करना होता था, जिसके आधार पर अंक दिए जाते थे.

स्कूल के विस्तृत परिसर का एक हिस्सा बागवानी के लिए निर्धारित होता था, जिसमें शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थी अपनी छोटी-छोटी क्यारियां बनाकर फल-सब्जियां उगाना सीखते थे. कुल मिलाकर बच्चों को एक आदर्श मनुष्य और बेहतरीन किसान बनने के लिए तैयार किया जाता था. यह उन दिनों की बात है जब भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता था.

औद्योगीकरण के प्रयास हालांकि देश में आजादी के बाद से ही शुरू हो गए थे लेकिन उसे गति पकड़ने में कई दशकों का समय लगा. परंतु जब उसने लहर का रूप धारण किया तो उसकी आंधी में गांवों की हजारों साल पुरानी परम्पराएं छिन्न-भिन्न हो गईं और गांव आज जिस तरह से शहरों की भौंडी नकल बनते जा रहे हैं, वह किसी से छिपा नहीं है.

औद्योगिक क्रांति ने पुरानी परम्पराओं को तो नष्ट-भ्रष्ट कर दिया लेकिन तकनीकी विकास इतनी तेजी से हुआ कि दुर्भाग्य से हमें उसे विनियमित करने का समय नहीं मिल सका. इसीलिए जो स्मार्टफोन हमारे लिए वरदान बन सकता था, बच्चों के हाथ में पड़कर वह अभिशाप बनता जा रहा है.

पेट्रोलियम पदार्थों समेत जो खनिज संसाधन मानव सभ्यता के विकास के लिए लम्बी छलांग साबित हो सकते थे, स्वनियंत्रण के अभाव में वे पर्यावरण प्रदूषण के रूप में हमारे अस्तित्व के लिए ही खतरा बन गए हैं. बेशक परम्पराएं एक-दो दिन, महीने या साल में स्थापित नहीं हुई हैं, इसके लिए लम्बा समय लगा है, लेकिन जिस तेजी से हमने पुरानी परम्पराओं को ढहाया है,

उतनी ही तेजी से आज नई परम्पराएं बनाने की भी जरूरत है. पुराने जमाने में यातायात की बैलगाड़ी जैसी गति के कारण नये-नये आविष्कारों की जानकारी एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में काफी समय लगता था, जबकि आज जेट विमानों के युग में कोई भी खबर पलक झपकते ही दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच जाती है.

इसीलिए केरल के नेदुंबपुरम गांव या इंदौर और पुणे जैसी अभिनव पहल जहां कहीं भी हो, हमें उसे बुलेट ट्रेन की रफ्तार से पूरे देश में फैलाने की जरूरत है, तभी मानव सभ्यता को अपने ही बोझ से चरमराने से बचाया जा सकेगा.  

टॅग्स :केरलGram Panchayat
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

क्राइम अलर्ट7 माह पहले प्रेम विवाह, थिनर डालकर आग लगाई, 20 वर्षीय गर्भवती पत्नी को जलाकर मारा, पति शेरोन और सास रजनी पर केस

भारतक्या शशि थरूर केरल में बदलाव ला सकते हैं?, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष!

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल