उपचुनाव 2018 : RJD सांसद के समर्थकों ने जीत पर लगाए PAK समर्थन के नारे , केस दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 15, 2018 11:02 PM2018-03-15T23:02:53+5:302018-03-15T23:02:53+5:30

लोकससभा उपचुनाव हाल ही में हुए जिसमें  बिहार के अररिया सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है। ऐसे में अब  उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बबाद का एक वीडियो सामने आया है

supporters of rjd mp- arfaraz alam raised slogans in support of pak police | उपचुनाव 2018 : RJD सांसद के समर्थकों ने जीत पर लगाए PAK समर्थन के नारे , केस दर्ज

उपचुनाव 2018 : RJD सांसद के समर्थकों ने जीत पर लगाए PAK समर्थन के नारे , केस दर्ज

नई दिल्ली(15 मार्च): लोकससभा उपचुनाव हाल ही में हुए जिसमें  बिहार के अररिया सीट पर आरजेडी ने जीत हासिल की है। ऐसे में अब  उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी सरफराज आलम की जीत के बबाद का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक के नारे लगाए जा रहे हैं। आजतक की खबर के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए सामने आए इस वीडियो में कुछ लोग कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारे लगा रहे हैं।

यहां चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह हार गए थे। ऐसे में उन्होंने आरोप लगाया है कि सरफराज आलम की जीत के तुरंत बाद उन्हीं के समर्थकों ने यह वीडियो बनाया था, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही थी। उन्होंने स्थानीय पुलिस से अपील की है कि जो वीडियो सामने आया है जिसमें पाक के नारे लग रहे हैं उसकी जांच की जाए और वीडियो का पूरा सच सामने लाया जाए। 

वहीं, खबर के मुताबिक अररिया पुलिस ने इस वीडियो की जांच की है और जिसमें सामने आया है कि जीत के बाद पाकिस्तान के समर्थन के नारे लगे थे। नारे लगाने वाले नव निर्वाचित सांसद सरफराज आलम के घर के आसपास के रहने वाले हैं।

इस  वीडियो के मुताबिक सांसद सरफराज आलम के समर्थकों की पुलिस ने पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से ले रही है। वहीं, नव निर्वाचित सांसद सरफराज आलम से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते लिया है।  उन्होंने इस वीडियो को भी गलत बताया है।

Web Title: supporters of rjd mp- arfaraz alam raised slogans in support of pak police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे