लाइव न्यूज़ :

रमेश ठाकुर का ब्लॉग: मृत्युदंड के भय से थमेगा बच्चों का यौन उत्पीड़न 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 27, 2019 07:21 IST

बच्चों के खिलाफ अपराधों में विगत कुछ सालों में तेजी आई है जिससे सामाजिक चिंताएं बढ़ी हैं. इसी कारण विधेयक की मांग लंबे समय से हो रही थी. पूर्व संसद सत्रों में इस मसले को लेकर चर्चाएं हुईं, पर मुहिम अंजाम तक नहीं पहुंची.

Open in App

देर से ही सही, आखिर बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से संसद में पॉक्सो संशोधन विधेयक पारित हो गया. पूर्व में बने कानून को और धार देने के लिए कानून को मजबूत करना समय की दरकार थी. खैर, चालू संसद सत्र में बाल यौन उत्पीड़न में मृत्युदंड के नए प्रावधान पर राज्यसभा में लगी मुहर ने उम्मीद जगाई है कि शायद इससे बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों में कुछ कमी आएगी.

बाल यौन उत्पीड़न रोकने के उपायों के लिए एक समूह का भी गठन किया गया है. यह सुखद है कि इस अतिगंभीर मसले पर सभी राज्यसभा सदस्यों ने एकजुटता के साथ बच्चों के खिलाफ अपराध के दोषियों को मौत की सजा के प्रावधान पर सहमति दी. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अन्य आपराधिक श्रेणियों के मुकाबले इस वक्त बच्चों के खिलाफ अपराध के मामलों में बेहताशा वृद्धि हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा में बाल संरक्षण संशोधन विधेयक-2019 पारित किया गया है. इसी सत्र में इस कानून को लोकसभा में भी पारित किया जाएगा. 

कानून के अलावा सरकार को उन कारकों पर भी ध्यान देना होगा, जो इस अपराध की मुख्य वजहें हैं. संशोधित नए पॉक्सो विधेयक में मुख्यत: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को भी परिभाषित किया गया है जिसे बढ़ते मामलों का मुख्य कारक बताया गया है. केंद्र सरकार ने एक और अच्छी पहल की है. बच्चों के खिलाफ यौन अपराध और बलात्कार के मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए समूचे भारत में 1023 विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन करने की भी मंजूरी दी गई है. ये अदालतें प्रतिदिन सिर्फ बच्चों के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों का ही निपटारा किया करेंगी. मात्र दो माह के भीतर फाइनल रिजल्ट देना होगा. किसी भी मामले को लंबित नहीं किया जाएगा. अच्छी बात यह भी है कि नए प्रावधान और फास्ट ट्रैक अदालतों की निगरानी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्रलय करेगा.

बच्चों के खिलाफ अपराधों में विगत कुछ सालों में तेजी आई है जिससे सामाजिक चिंताएं बढ़ी हैं. इसी कारण विधेयक की मांग लंबे समय से हो रही थी. पूर्व संसद सत्रों में इस मसले को लेकर चर्चाएं हुईं, पर मुहिम अंजाम तक नहीं पहुंची. अब जाकर संबंधित कानून में बदलाव किया गया. महिला एवं बाल विकास मंत्रलय के मुताबिक फास्ट ट्रैक कोर्ट फिलहाल 18 राज्यों में स्थापित किया जाएगा, बाद में बाकी राज्यों को भी शामिल किया जाएगा. अभी जिन राज्यों में फास्ट ट्रैक कोर्ट नहीं बनाए जाएंगे, उन राज्यों के बालकों के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले की उन राज्यों में सुनवाई होगी जहां फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित हैं. विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के लिए कुल 767 करोड़ रु. खर्च किया जाएगा, जिनमें केंद्र सरकार 474 करोड़ रु. देगी, बाकी राज्य सरकारें देंगी.

टॅग्स :रेपयौन उत्पीड़न
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट5 वर्षीय लड़की के घर के पास देखा, 32 वर्षीय शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर बहलाया, रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

क्राइम अलर्टसदमे और दर्द में 11 वर्षीय बेटी, घर से बाहर थे माता-पिता, मकान मालिक ने किया रेप, आरोपी ने लड़की को जान से मारने की धमकी

क्राइम अलर्टBallia Crime News: मौसी के घर आता था आफताब, बहन को अगवा कर किया दुष्कर्म, 2 दिन बाद पुलिस ने कराया मुक्त?

क्राइम अलर्टहॉरर आंकड़े, 2023 में 15 वर्ष और अधिक उम्र की 1 अरब से अधिक महिलाओं ने बचपन में यौन हिंसा झेली, 60.8 करोड़ अंतरंग साथी की गई हिंसा की शिकार

क्रिकेटमैनचेस्टर में बलात्कार के आरोप से बरी, हैदर अली फिर से लगाएंगे चौके-छक्के?, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बैन हटाया

भारत अधिक खबरें

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर