लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: संसद के इस शीतकालीन सत्र में खूब मचेगा हंगामा, ये हैं विपक्ष के सामने मुद्दे

By लोकमित्र | Updated: November 29, 2021 11:50 IST

23 दिसंबर 2021 तक चलने वाला संसद का यह शीतकालीन सत्र कई वजहों से हंगामेदार रहने की संभावना है. विपक्ष ने भी अपने तेवर से ये साफ कर दिया है कि वह सरकार को घेरने की तैयारी में है.

Open in App

संसद का शीतकालीन सत्र आशंका से कहीं ज्यादा हंगामेदार होने जा रहा है. सोमवार 29 नवंबर से आरंभ होकर अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक 23 दिसंबर 2021 तक चलने वाला संसद का यह सत्र सरकार के कई फैसलों, पेश किए जाने वाले कई विधेयकों, आने वाले दिनों में होने जा रहे कुछ विधानसभा चुनावों के लिए साधे जाने वाले निशानों आदि के चलते दिल्ली की गहरी होती सर्दी में भी गर्मी का एहसास देगा. पिछले दिनों इसकी एक झलक सत्र से पहले विपक्ष की एकजुटता के प्रयासों में दिखी.

सत्र शुरू होने के तीन दिन पहले यानी 26 नवंबर को राजधानी दिल्ली में विपक्षी एकता मजबूत बनाने के उद्देश्य से पूरे दिन गहमागहमी रही. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकाजरुन खड़गे ने सदन में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वे संसद सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए सोमवार को होने वाली बैठक में शामिल हों. 

वहीं दूसरी तरफ सत्तापक्ष के तमाम छोटे-बड़े नेता भी 26-27 नवंबर को भागदौड़ में लगे रहे. साथ ही मीडिया के साथ बातचीत करते हुए विशेषकर सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं ने विपक्ष पर गैरजिम्मेदार होने के जोरदार आरोप भी  लगाए.  

कांग्रेस ने इस सत्र के लिए व्यूह रचना करते हुए विपक्षी नेताओं का मानसून सत्र में सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया. साथ ही यह भी कहा कि 29 नवंबर को होने वाली विपक्षी नेताओं की बैठक में तय होगा कि संसद में जनहित के मुद्दे उठाने के लिए कैसी साझा रणनीति अपनाई जाए. राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने इस संबंध में कहा कि कांग्रेस विपक्षी एकजुटता का मुख्य आधार है.  

आनंद शर्मा ने यह कहते हुए ये संकेत भी दिए कि संसद के इस सत्र में सबसे ज्यादा जिस मुद्दे की धूम रहेगी, निश्चित रूप से वह कृषि कानूनों की वापसी के अलावा क्रिप्टोकरेंसी पर प्रस्तावित बिल, इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021, डाटा विधेयक और बीएसएफ तथा सहकारिता के संबंध में सरकार के नए फैसले होंगे.

गौतलब है कि सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए आवश्यक संसदीय कार्यवाही इस सत्र में सरकार के एजेंडे पर है. इस मसले पर संसद में जोरदार हंगामा होने की आशंका तो है ही, इससे भी ज्यादा शोर-शराबा इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2021 पैदा करेगा. दरअसल यह बिल ऊर्जा वितरण के क्षेत्र में सुधार के अलावा निजी कंपनियों और सरकारी कंपनियों के बीच न केवल प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि आम बिजली उपभोक्ताओं को टेलीफोन सेवाओं की तरह मनपसंद कंपनी से बिजली खरीदने की भी सुविधा देगा. 

इसके साथ ही जैसा कि हम जानते हैं, सरकार इस सत्र में क्रिप्टोकरेंसी के नियमन के लिए बिल पेश करने की घोषणा कर चुकी है. संसद में बिल पेश किए जाने की योजना में जिन 26 विधेयकों को क्रम दिया गया है, उनमें यह विधेयक 10 वें नंबर पर मौजूद है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के लिए ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफीशियल डिजिटल करेंसी एक्ट 2021’ कितना महत्वपूर्ण बिल है.  

भले इस समय देश में कोरोना के मरीजों की वैसी तादाद न हो जैसी पिछले मानसून सत्र के दौरान थी, फिर भी यह कहा जा सकता है कि कोरोना न तो अभी तक लोगों के बीच से गया है और न ही आरोपों-प्रत्यारोपों की जंग के बीच से. इसलिए इस सत्र में अगर सरकार कोरोना महामारी से निपटने को अपनी ऐतिहासिक सफलता पेश करने की कोशिश करे और विपक्ष इसे सिरे से नकारने की कोशिश करे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. 

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है, सरकार संसद में इसे प्रभावशाली अंदाज में पेश करना चाहेगी, जबकि विपक्ष साबित करेगा कि सरकार कैसे वैक्सीन के नाम पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों को लूट रही है.

संसदीय कार्यवाही के दौरान सरकार विशेषकर स्वयं प्रधानमंत्री इसका इस्तेमाल देश को संबोधित करने के लिए करना चाहेंगे तो यही मौका साधकर विपक्ष भी आगामी पांच विधानसभाओं के चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार को पूरी तरह से नाकाम साबित करने की कोशिश करेगा. कुल मिलाकर संसद का आज से शुरू हो रहा शीत सत्र जहां बहुत हंगामेदार होगा, वहीं राजनीतिक विेषक इसमें भविष्य की राजनीति की बनती शक्ल भी देख सकेंगे.

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रकांग्रेसनरेंद्र मोदीकिसान आंदोलनभारतीय जनता पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें