शिवराज पाटिल का ब्लॉग: सभी के साथ बराबरी में विश्वास रखने वाले किसी को कभी नहीं कहते थे कोई अपशब्द, जवाहरलाल दर्डा कांग्रेस के विचार धारा से थे काफी प्रभावित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 2, 2022 02:55 PM2022-07-02T14:55:03+5:302022-07-02T14:59:50+5:30

शिवराज पाटिल का ब्लॉग: सभी के साथ बराबरी में विश्वास रखने वाले किसी को कभी नहीं कहते थे कोई अपशब्द, जवाहरलाल दर्डा कांग्रेस के विचार धारा से थे काफी प्रभावित

Never used abuse anyone believed in equality with all Jawaharlal Darda very impressed ideology Congress | शिवराज पाटिल का ब्लॉग: सभी के साथ बराबरी में विश्वास रखने वाले किसी को कभी नहीं कहते थे कोई अपशब्द, जवाहरलाल दर्डा कांग्रेस के विचार धारा से थे काफी प्रभावित

शिवराज पाटिल का ब्लॉग: सभी के साथ बराबरी में विश्वास रखने वाले किसी को कभी नहीं कहते थे कोई अपशब्द, जवाहरलाल दर्डा कांग्रेस के विचार धारा से थे काफी प्रभावित

Highlightsजवाहरलाल दर्डा को उनके व्यावहारिक ज्ञान और राजनीतिक ज्ञान के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने दोस्त का साथ छोड़ा था लेकिन कांग्रेस की विचार धारा से जुड़े रहे थे। दर्डा जी ने ‘लोकमत’ में कभी किसी की बदनामी नहीं की है।

मैंने जवाहरलाल दर्डा में व्यावहारिक ज्ञान, राजनीतिक ज्ञान, तकनीकी ज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान के सुंदर संगम का अनुभव किया है. दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. उन्हें इस बात का पूरा एहसास था कि अगर ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी ज्ञान को आत्मसात न किया तो कालबाह्य होने में समय नहीं लगेगा. लेकिन उन्होंने साथ ही साथ अध्यात्म की शिक्षा को भी आत्मसात कर लिया था. 

जवाहरलाल दर्डा ने सबके साथ किया बराबरी का व्यवहार 

बाबूजी राजनेता थे, मंत्री थे, ‘लोकमत’ के संस्थापक-संपादक थे, लेकिन कभी भी अपने बड़प्पन की डींग नहीं हांकी. अपने सामने दूसरों को छोटा माना हो, ऐसा नहीं था. उन्होंने सबके साथ बराबरी का व्यवहार किया. किसी के लिए भी उन्होंने अपशब्द कहे हों, मुझे याद नहीं.

अपने राजनीतिक जीवन में बाबूजी ने पार्टी के प्रति निष्ठा को बड़ा महत्व दिया. पंडितजी, इंदिराजी, राजीवजी ही नहीं, कांग्रेस की विचारधारा को मानते हुए उसे सहारा दिया. इसके लिए उन्होंने अपने परम मित्र, महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक का भी राजनीतिक साथ छोड़ दिया था. 

राजनीति में परम मित्र का साथ छोड़ा लेकिन कांग्रेस के विचारों से जुड़े रहे

लेकिन उन्होंने कांग्रेस के विचारों को नहीं छोड़ा था. इसके पीछे उनकी दूरदृष्टि थी. मैंने उनके शहर यवतमाल में, उनके ही घर पर कांग्रेस में प्रवेश किया था. उस समय हेमवतीनंदन बहुगुणा वहां आए थे. मैं उस समय से उन्हें देख रहा था, उन्होंने कभी किसी की बुराई नहीं की. जीवन के प्रति उनकी निष्ठा का यह प्रमाण था. 

बाबूजी के ‘लोकमत’ ने अकारण कभी किसी की बदनामी नहीं की. इसी कारण ‘लोकमत’ सामान्य जन का समाचार पत्र बन सका. उनके साथ काम करने वाले लोग एक-दूसरे के लिए जी-जान लगा देते थे. 

सहयोगियों को तैयार करना और उन्हें संभालकर रखना दर्डाजी के लिए आसान काम था

इस तरह के सहयोगी तैयार करना और उन्हें संभालकर रखना कोई आसान काम नहीं, लेकिन दर्डाजी ने इसे बड़ी सहजता से किया. ये कंपनी हमारी अपनी है-इस तरह का वातावरण बनाने की क्षमता दर्डाजी में थी और मेरा मानना है कि इसे भी अध्यात्म का संस्कार माना जाएगा. इस संस्कार में मानवता का प्राधान्य होता है. 

इसके आधार पर जो नेतृत्व तैयार होता है वह अमर रहता है. विजय दर्डा मेरे साथ राज्यसभा में थे. उन पर और उनके भाई राजेंद्र दर्डा पर बाबूजी के संस्कारों की छाप मैं देखता आ रहा हूं. दर्डाजी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनका हार्दिक अभिवादन.

Web Title: Never used abuse anyone believed in equality with all Jawaharlal Darda very impressed ideology Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे