लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: हिंदी में चिकित्सा और अभियांत्रिकी की पढ़ाई! मध्य प्रदेश सरकार की सराहनीय पहल लेकिन...

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 18, 2022 16:33 IST

मध्य प्रदेश में चिकित्सा और अभियांत्रिकी के पाठ्यक्रम हिंदी में चलाए जा रहे हैं लेकिन विद्यार्थियों को अंग्रेजी पुस्तक का हिंदी अनुवाद कर पढ़ाया जाता है. दुर्भाग्य है कि उसे अच्छी सफलता नहीं मिल रही है.

Open in App

मध्यप्रदेश में चिकित्सा की पढ़ाई हिंदी में शुरू की जा रही है. इससे हिंदी का सम्मान निश्चित रूप से बढ़ेगा लेकिन इस सराहनीय पहल को कितनी सफलता मिल पाएगी, इस पर निगाहें जरूर रहेंगी. चिकित्सा की तरह अभियांत्रिकी की शिक्षा भी हिंदी में देने की म.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. राज्य में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में चिकित्सा तथा अभियांत्रिकी के पाठ्यक्रम हिंदी में चलाए जा रहे हैं लेकिन विद्यार्थियों को अंग्रेजी पुस्तक का हिंदी अनुवाद कर पढ़ाया जाता है. 

विश्वविद्यालय के हिंदी में चलाए जा रहे इन दोनों विषयों को दुर्भाग्य से अपेक्षित प्रतिसाद नहीं मिला है. म.प्र. सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा करनी होगी कि इसके बावजूद उसने हिम्मत नहीं हारी तथा पूरे राज्य में चिकित्सा व अभियांत्रिकी की शिक्षा हिंदी में देने की योजना पर वह दृढ़ता से आगे बढ़ रही है. इसके लिए उसने मेडिकल एवं अभियांत्रिकी की पुस्तकें हिंदी में तैयार करवाना शुरू कर दिया है. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भोपाल में चिकित्सा शास्त्र से जुड़े तीन विषयों एनाटॉमी तथा फीजियोलॉजी पर हिंदी में अनूदित तीन किताबों का विमोचन किया. 

इन पुस्तकों का अनुवाद 97 चिकित्सकों के दल ने किया है. कहा जा रहा है कि देश में यह पहली बार है, जब एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं. दुनिया के कई देशों में तकनीकी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम वहां की राष्ट्रभाषा में चलते हैं. फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, रूस, चीन, जापान जैसे कई मुल्कों में अंग्रेजी का प्रचलन नहीं है. वहां शिक्षा का माध्यम स्थानीय या वहां की राष्ट्रभाषा है. अपेक्षा तो यह थी कि आजादी के बाद हिंदी देश की राष्ट्रभाषा बनेगी और सारा सरकारी कामकाज हिंदी बहुल क्षेत्रों में हिंदी में ही होगा. 

इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि भारत की अपनी कोई राष्ट्रभाषा नहीं है. हिंदी पूरे देश में बोली तथा समझी जा सकने वाली एकमात्र भाषा है, मगर वह राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई. इसके राजनीतिक कारण हैं और उनके बारे में सब जानते हैं. आजादी के बाद व्यावसायिक तथा तकनीकी पाठ्यक्रमों को हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाने की दिशा में कोई कदम ही नहीं उठाए गए. तमाम सरकारें हिंदी को लेकर वोट बैंक की राजनीति में उलझी रहीं और आज भी हैं. इन विषयों की पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी ही रहा. 

भारतीय अभिभावकों में भी यह गलतफहमी घर कर गई कि अंग्रेजी ही उनके बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर या किसी भी विशिष्ट विषय का विशेषज्ञ बना सकती है. अंग्रेजी ही उनके बच्चे का भविष्य बना सकती है तथा समाज एवं देश-विदेश में सम्मान दिला सकती है. इसी मानसिकता के चलते अंग्रेजी की पैठ गांवों तक हो गई है. गांवों में लोग हिंदी बिना अंग्रेजी शब्दों का उपयोग किए नहीं बोलते. नगर-महानगरों की बात तो दूर रही लेकिन ग्रामीण इलाकों में भी हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं के स्कूलों से विद्यार्थी गायब होने लगे. 

दूसरी ओर अंग्रेजी माध्यम की शालाएं कुकुरमुत्ते की तरह फैलने लगी हैं. नई पीढ़ी हिंदी या मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा के बजाय अंग्रेजी बोलने में ज्यादा गर्व महसूस करती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि नर्सरी से लेकर हाईस्कूल तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करने वाली नई पीढ़ी हिंदी में डॉक्टरी तथा इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने की ओर आकर्षित होगी. इस पीढ़ी का हिंदी से कोई वास्ता नहीं है. अगर आप उसके सामने किसी अंक का उच्चारण हिंदी में करेंगे तो उसे समझ में ही नहीं आएगा. 

ऐसे में हिंदी की पुस्तकें  वह कैसे पढ़ तथा समझ सकेंगे. अंग्रेजी के हमारे मोह ने हिंदी की यह दुर्दशा की है. तमाम अवरोधों के बीच की गई म.प्र. सरकार की इस पहल का फिर भी हृदय से स्वागत करना चाहिए. एक न एक दिन स्थिति बदलेगी जरूर बशर्ते शासनकर्ता दृढ़ संकल्प कर लें.

टॅग्स :Madhya PradeshHindi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्ट2009 में हत्या और 2025 में अरेस्ट, 16 साल बाद पति धर्मेंद्र रामशंकर और पत्नी किरण धर्मेंद्र सोनी इंदौर से अरेस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे