लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: इस बार महत्वपूर्ण साबित होंगे घोषणापत्र

By अभय कुमार दुबे | Updated: April 9, 2024 09:22 IST

Lok Sabha Election 2024:दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि घोषणापत्र में जो नहीं लिखा है, उसे वायदे के रूप में जनता के सामने परोसने को नियम बनाकर रोका जाए। मसलन, कोई पार्टी कहती है कि वह अमुक संख्या में रोजगार देगी, या किसी तबके की आमदनी अमुक सीमा तक बढ़ जाएगी- लेकिन ये बातें घोषणापत्र में बाकायदा लिखी गई नहीं हैं तो इस सूरत में आयोग द्वारा या जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा इन अलिखित वायदों को नोट किया जाए, और उन्हें भी बाकायदा घोषणापत्र का लिखित अंग करार दिया जाए।

Open in App

इस बार लगता है कि मतदाताओं की गोलबंदी में घोषणाओं की अहमियत पहले से ज्यादा होने वाली है। कारण यह कि इस बार लोकसभा चुनाव के ऊपर किसी असाधारण घटना का साया नहीं मंडरा रहा है। 2019 में पुलवामा सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकवादी हमले और उसके जवाब में की गई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक ने मतदाताओं के मानस को बेहद उद्वेलित कर दिया था। राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रबल भावना और मोदी सरकार द्वारा ‘घुस कर मारा’ के जबरदस्त प्रचार के कारण घोषणापत्र कमोबेश पृष्ठभूमि में चले गए थे।

इस बार नरेंद्र मोदी ‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, और विपक्ष ‘लोकतंत्र बचाने’ का आह्वान कर रहा है। ये मुद्दे लोगों को प्रभावित करेंगे, पर दोनों में ही वैसा भावनात्मक आवेग नहीं है। जाहिर है कि मतदाताओं के पास इस बार घोषणापत्रों के वायदों पर ज्यादा गंभीरता से गौर करने का मौका है।

माना जा सकता है कि इस बार कम से कम मतदाताओं का एक हिस्सा पार्टियों के वायदों की जांच-परख करके वोट देने का फैसला करेगा। तकरीबन सभी चुनावशास्त्री इस बात पर एकमत हैं कि धीरे-धीरे हमारी चुनावी राजनीति में दस से पंद्रह-बीस फीसदी के बीच मतदाताओं का एक ऐसा वर्ग उभर आया है जो अपनी मतदान-प्राथमिकताओं पर आखिर तक विचार करके फैसला करता है।

यह छोटा सा बीच में बैठा हुआ मतदाताओं का समूह मोटे तौर पर न तो जाति के आधार पर वोट देता है, न धर्म के आधार पर, और न ही यह पार्टियों की विचारधारात्मक दावेदारियों से प्रभावित होता है। वह एक नई श्रेणी से ताल्लुक रखता है। यह सत्ताधारी दल की खामियों और थोड़ी-बहुत एंटीइनकम्बेंसी के बावजूद उसे समर्थन देने का निर्णय ले सकता है, बशर्ते उसे विपक्ष की बातें पर्याप्त रूप से विश्वसनीय न लग रही हों।

इसके उलट वह सरकार बदलने के लिए भी वोट कर सकता है, अगर उसे विपक्ष के नेताओं और उनकी बातों में ज्यादा दम लग रहा हो। ऐसे मतदाता चुनावी नतीजे को गहराई से प्रभावित करते हैं।

मतदाताओं के इस छोटे लेकिन अहम हिस्से के पास इस समय कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र का दस्तावेज है। उन्हें यह भी पता है कि जल्दी ही भाजपा का घोषणापत्र भी जारी होने वाला है। इन दोनों को सामने रख कर तुलनात्मक दृष्टि से पसंद-नापसंद करना आसान नहीं होगा। कांग्रेस अपने घोषणापत्र को न्यायपत्र कहते हुए स्त्री, युवा, किसान और कमजोर जातियों को अपनी ओर खींचना चाहती है।

भाजपा ने ऐलान कर दिया है कि वह ‘संकल्पपत्र’ जारी करेगी जिसके केंद्र में ‘ज्ञान’ (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) होगा। जो भी हो, कांग्रेस के न्यायपत्र में हर वायदा बहुत ठोस किस्म का है। यानी, सामान्य किस्म की बातें कहने के बजाय उन्होंने संख्याओं के जरिये अपने वायदों को प्रामाणिक बनाने की चेष्टा की है। सारी बातें सीधे-सीधे हां या न में हैं। मुझे लगता है कि ऐसे घोषणापत्र के बाद अब भाजपा को भी इसी ठोस शैली में अपने वायदे मतदाताओं के सामने परोसने पड़ेंगे।

मेरे विचार से अब वह समय आ गया है कि घोषणापत्रों को चुनावी राजनीति के केंद्र में अधिक गंभीरता से स्थापित किया जाए। इसके लिए कुछ बातें जरूरी हैं। पहली, हर पार्टी अपने हर वायदे को पूरा करने के लिए घोषणापत्र में एक स्पष्ट समयसीमा निर्धारित करे। इस समयसीमा की निगरानी की जिम्मेदारी स्वयं चुनाव आयोग ले, और जीत कर सत्ता में आने वाले दल से लिखित रूप में जवाबतलबी की जाए कि उसने अपना वायदा पूरा क्यों नहीं किया।

यह काम गैरसरकारी क्षेत्र में नागरिक समाज की संस्थाएं भी कर सकती हैं। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि घोषणापत्र में जो नहीं लिखा है, उसे वायदे के रूप में जनता के सामने परोसने को नियम बनाकर रोका जाए। मसलन, कोई पार्टी कहती है कि वह अमुक संख्या में रोजगार देगी, या किसी तबके की आमदनी अमुक सीमा तक बढ़ जाएगी- लेकिन ये बातें घोषणापत्र में बाकायदा लिखी गई नहीं हैं तो इस सूरत में आयोग द्वारा या जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा इन अलिखित वायदों को नोट किया जाए, और उन्हें भी बाकायदा घोषणापत्र का लिखित अंग करार दिया जाए।

हो सकता है कि कोई सत्ताधारी पार्टी किसी विशेष स्थिति (जैसे कोविड की महामारी) के कारण अपने वायदे तय समय में पूरे न कर पाई हो। उस सूरत में मतदाता उसे रियायती नजरिये से देखेंगे। लेकिन उस पार्टी को बताने के लिए मजबूर किया जाए कि महामारी खत्म होने के बाद के समय में उसने किस सीमा तक उन वायदों को पूरा किया।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024कांग्रेसBJPसमाजवादी पार्टीआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, सम्मान पाकर जताई खुशी

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल