लाइव न्यूज़ :

International Tiger Day 2025: बाघों की मौत का बढ़ता संकट चिंताजनक, 2023 में 178 बाघों की मौत

By देवेंद्र | Updated: July 29, 2025 05:31 IST

International Tiger Day 2025: अवैध शिकार, क्षेत्रीय संघर्ष, मानव-वन्यजीव संघर्ष, ट्रेन दुर्घटनाएं, बिजली का झटका, संक्रमण और प्राकृतिक कारण.

Open in App
ठळक मुद्दे कई कारणों को प्रभावी नीति, निगरानी और सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से काफी हद तक रोका जा सकता है.‘प्रोजेक्ट टाइगर’ और अन्य संरक्षण कार्यक्रमों ने भारत में बाघों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2010 में जहां देश में बाघों की संख्या करीब 1700 थी, वहीं 2022 में यह बढ़कर करीब 3700 हो गई है.

International Tiger Day 2025: पिछले छह महीनों में ही देशभर में सौ से अधिक बाघों की मौत दर्ज की जा चुकी है. अगर यही रफ्तार जारी रही तो यह साल अब तक का सबसे घातक साल साबित हो सकता है, क्योंकि 2023 में भी रिकॉर्ड 178 बाघों की मौत हुई. ये आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि भले ही संख्या के लिहाज से हमने बाघों के संरक्षण में प्रगति की है, लेकिन स्थिरता और सुरक्षा के मामले में हम अभी भी पीछे हैं. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और विभिन्न स्वतंत्र संस्थाओं के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि बाघों की मौत के कारण विविध हैं- अवैध शिकार, क्षेत्रीय संघर्ष, मानव-वन्यजीव संघर्ष, ट्रेन दुर्घटनाएं, बिजली का झटका, संक्रमण और प्राकृतिक कारण. इनमें से कई कारणों को प्रभावी नीति, निगरानी और सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से काफी हद तक रोका जा सकता है.'

दुख की बात है कि इनमें से कई मौतें उन संरक्षित क्षेत्रों में भी होती हैं जिन्हें विशेष रूप से बाघों के लिए आरक्षित किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष अब तक 42 बाघ संरक्षित क्षेत्रों में मृत पाए गए हैं जबकि 35 संरक्षित क्षेत्र के बाहर मरे हैं. इससे यह सवाल उठता है क्या हमारे संरक्षित क्षेत्र वास्तव में ‘सुरक्षित’ हैं?

महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बाघों की सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में 28 और मध्य प्रदेश में 29 बाघों की मौत हुई है. इन दोनों ही राज्यों में बाघों की संख्या पहले से ही ज्यादा है और यही वजह है कि यहां टकराव की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. कई वर्षों से चल रहे ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ और अन्य संरक्षण कार्यक्रमों ने भारत में बाघों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

आंकड़े बताते हैं कि 2010 में जहां देश में बाघों की संख्या करीब 1700 थी, वहीं 2022 में यह बढ़कर करीब 3700 हो गई है. वैश्विक स्तर पर इसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि आज दुनिया के करीब तीन-चौथाई बाघ भारत में हैं. लेकिन यह इस तथ्य से भी जुड़ा है कि बाघों की यह संख्या अब सीमित स्थानों पर घनी आबादी में रह रही है, जिससे उनके बीच संघर्ष, बीमारियों का फैलना और भोजन व आवास के लिए प्रतिस्पर्धा जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. नतीजतन, बाघों की मृत्यु दर में वृद्धि हुई है.

वर्तमान में बाघों के आवागमन के लिए जो गलियारे मौजूद हैं, वे या तो अतिक्रमण का शिकार हैं या बिखरे हुए हैं, जिससे उनकी गतिशीलता बाधित होती है. इसके साथ ही संरक्षण प्रक्रिया में स्थानीय समुदायों को शामिल करना भी बहुत जरूरी है. जब तक जंगल के आसपास रहने वाले लोग बाघों की मौजूदगी को अपने लिए खतरा मानते रहेंगे, तब तक संरक्षण के प्रयास सफल नहीं हो सकते.

टॅग्स :Madhya PradeshRajasthan
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट