ब्लॉग: भारत रक्षा क्षेत्र में बन रहा है एक बड़ी ताकत, नई ऊंचाई पर पहुंचते एयरो इंडिया ने किया साबित

By ललित गर्ग | Published: February 15, 2023 10:06 AM2023-02-15T10:06:43+5:302023-02-15T10:09:24+5:30

बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया की महत्ता इससे समझी जा सकती है कि इसमें करीब सौ देशों की आठ सौ से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं.

India becoming big force in defense sector, Aero India proved it | ब्लॉग: भारत रक्षा क्षेत्र में बन रहा है एक बड़ी ताकत, नई ऊंचाई पर पहुंचते एयरो इंडिया ने किया साबित

नई ऊंचाई पर पहुंचता एयरो इंडिया

एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया के 14वें संस्करण में बेंगलुरु में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में भारत के दम, आत्मविश्वास, ताकत एवं आत्मनिर्भरता के बहुआयामी प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि भारत सशक्त हो रहा है.

युद्धक विमानों, रक्षा उपकरणों एवं तकनीक को प्रदर्शित करने वाली इस रक्षा प्रदर्शनी ने एक बार फिर यह इंगित किया कि भारत रक्षा क्षेत्र में भी एक बड़ी ताकत बन रहा है. इस आयोजन की महत्ता इससे समझी जा सकती है कि इसमें करीब सौ देशों की आठ सौ से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. इनमें कई प्रमुख देशों की नामी कंपनियां हैं. 

सबसे बड़ी विशेषता एवं गर्व करने की बात इससे बेहतर और कुछ नहीं कि रक्षा क्षेत्र की भारतीय कंपनियां इनसे होड़ ले रही हैं, बराबरी का मुकाबला कर रही हैं. यह होड़ भारत के बढ़ते सामर्थ्य एवं रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को ही रेखांकित करती है, जो नए भारत एवं सशक्त भारत के निर्मित होने का संकेत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया के उद्घाटन पर कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने का सिलसिला आगे और भी तेज गति से बढ़ेगा. निश्चित ही देश अनुकूल एवं प्रभावी आर्थिक नीतियों के सहारे विश्व स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो लगातार युद्ध की आशंकाओं को देखते हुए सुरक्षा एवं दुनिया की बड़ी सैन्य शक्ति बनने की ओर अग्रसर भारत की उजली एवं संतोषभरी तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है. 

पांच दिवसीय इस कार्यक्रम, ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ विषय पर एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं में भारत की वृद्धि का प्रदर्शन भारत की नई ताकत और आकांक्षाओं को दर्शा रहा है.

Web Title: India becoming big force in defense sector, Aero India proved it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे