लाइव न्यूज़ :

नवीन जैन का ब्लॉग: नेहरूजी बच्चों में ही देखते थे देश का भविष्य

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 14, 2019 09:42 IST

कभी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता था. यह तब की बात है, जब संयुक्त राष्ट्र के घोषणा पत्र पर 191 देशों ने दस्तखत किए थे, लेकिन जब नेहरूजी का निधन हुआ तो उनके जन्मदिन को ही भारत में बाल-दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

Open in App

आज  14 नवंबर है, बाल-दिवस.  भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की स्मृति में श्रद्घांजलि के तौर पर यह दिन मनाया जाता है. चाचा नेहरू आधुनिक भारत का भविष्य बच्चों की आंखों में ही देखा करते थे. इसीलिए उनका जन्मदिन आधुनिक भारत के अनुस्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भविष्य में भी बच्चों के सुघड़ भविष्य के लिए समाज को प्रेरित करता रहेगा. पंडित नेहरू देश निर्माता ही नहीं, युगद्रष्टा, स्वप्नदर्शी भी थे. वे बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण समय के अनुसार और मूल मानवीय सिद्घांतों के आधार पर ही करना चाहते थे.

वैसे, कभी 20 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल दिवस मनाया जाता था. यह तब की बात है, जब संयुक्त राष्ट्र के घोषणा पत्र पर 191 देशों ने दस्तखत किए थे, लेकिन जब नेहरूजी का निधन हुआ तो उनके जन्मदिन को ही भारत में बाल-दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.

चाचा नेहरू का संदेश था कि बच्चों को बिना किसी भेदभाव पूरी सुरक्षा, समान अवसर, प्रेमपूर्ण, पर्याप्त और अनुकरणीय अवसर दिए जाएं, ताकि उनकी व्यक्तिगत उन्नति तो हो ही सके, राष्ट्र निर्माण में भी उनका भरपूर योगदान हो. बाल-दिवस पर जश्न की बात ठीक है, मगर नेहरू की खास और सबसे बड़ी इच्छा यह थी कि बच्चों को मानवीय मूल्यों से संस्कारित किया जाए, ताकि उनका पूरा कल्याण हो. कोई भी बच्चा उसकी भाषा से नहीं संस्कारों से जाना जाता है. यदि कोई बच्चा गलती से भी कोई असभ्य आचरण कर बैठता है तो फब्तियां कसी जाती हैं और कहा जाता है कि कैसे संस्कार पड़े हैं आप में. चाचा नेहरू सबसे पहले शिष्टाचार पर जोर देते थे. शिष्टाचार संस्कारों से आते हैं, जो बचपन में डाले जाते हैं. इन्हें कॉपी-कलम देकर कदापि नहीं सिखाया जा सकता, बल्कि खुद के आचरण से इसकी सीख दी जा सकती है. दरअसल, संस्कार खाद की तरह होते हैं. अनेक शोधों में पाया गया है कि बच्चे वह नहीं सीखते जो आप उन्हें सिखाते हैं, बल्कि उसका अनुसरण करते हैं, जैसा आचरण या सकारात्मक दृष्टिकोण आप रखते हैं.

चाचा नेहरू का हरदम मानना रहा कि छोटे-छोटे काम खुद करने से ही आत्मनिर्भर व्यक्तित्व का गठन होता है. एक बार उनके पिता पंडित मोतीलाल नेहरू ने उन्हें जूतों की पॉलिश करते देख लिया. उन्होंने  कहा कि ऐसे छोटे-छोटे काम तो तुम नौकर से भी करा सकते हो. नेहरूजी ने पूरी नम्रता से जवाब दिया कि मेरा मानना है कि छोटे-छोटे कामों को करने से ही आत्मनिर्भरता आती है.  

भोपाल में एक सर्वे में बच्चों ने मनोविश्लेषकों को बताया कि हमारी समस्याएं सुलझाना तो दूर, उन्हें सुनने का समय ही अकसर हमारे माता-पिता के पास नहीं रहता.  अभिभावकों को चाचा नेहरू का यह संदेश हरदम मानना चाहिए कि घर ही बच्चे का सबसे पहला स्कूल होता है.

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरूबाल दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेबिहार में कांग्रेस की हार के बीच नेहरू का जिक्र, मीम्स के जरिए यूजर्स ने ली चुटकी

भारतदेश का भविष्य गढ़ने के लिए बचपन को संवारने की चुनौती

भारतपूर्व पीएम नेहरू ने बड़ौदा ‘महारानी’ के लिए मंगवाई कार बनी तलाक की वजह?, पति-पत्नी रिश्ते में रोल्स रॉयस की 1951 मॉडल कार को लेकर झगड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने सब कुछ किया खत्म!

भारतPM Modi Independence Day Speech: 103 मिनट लंबा भाषण, स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रधानमंत्री का सबसे लंबा संबोधन, देखिए रिकॉर्ड लिस्ट

भारतIndependence Day 2025: पीएम मोदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंदिरा गांधी को भी छोड़ा पीछे; जानें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें