लाइव न्यूज़ :

ब्लॉगः अपने वकील प्राणनाथ मेहता को भगत सिंह ने देश के लिए दिए थे ये दो संदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 28, 2018 13:51 IST

Bhagat Singh Jayanti: भगत सिंह की चिंता अंग्रेजों को भगाने तक सीमित नहीं थी। आजादी के बाद भारत के निर्माण पर भी वे विचार करते रहे। वे लिखते हैं कि आजादी तो मिलेगी लेकिन विचार करना होगा कि हम भारत में किस तरह का समाज बनाएंगे।

Open in App

अवधेश कुमार

देश जिस अवस्था में जा रहा है उसमें अंग्रेजों से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले, इस विचार के लिए खुशी-खुशी अपनी बलि चढ़ा देने वाले महापुरुषों की जीवन गाथा और उनके विचार लोगों तक पहुंचाना पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है।

इससे निहित स्वार्थो से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचने और काम करने की प्रेरणा मिलेगी। स्वतंत्रता संघर्ष के सिपाहियों में भगत सिंह ऐसा नाम है जिनकी जीवन गाथा अगर रोमांचित करती है तो देश के लिए कर गुजरने के लिए प्रेरित भी। 

हालांकि भगत सिंह के बलिदान के सामने सिर झुकाने वाले भी कई बार यह कहते हुए मिल जाते हैं कि जो व्यक्ति 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन की आयु में ही विदा हो गया उसके अंदर विचारों की गहराई नहीं हो सकती।

वास्तव में ऐसा सोचने वाले भगत सिंह के प्रति अन्याय करते हैं। किसी व्यक्ति के अंदर विचार अध्ययन, चिंतन, उसे व्यवहार में उतारने के अनुभवों तथा उन विचारों के दूसरे देशों में हो रहे क्रियान्वयनों के उदाहरणों से सुदृढ़ होता है।

विचार विकसित होने की प्रक्रिया है। दुनिया के जितने भी विचारक और योद्धा हुए हैं सब इन्हीं प्रक्रिया से निकले हैं।

भगत सिंह की चिंता अंग्रेजों को भगाने तक सीमित नहीं थी। आजादी के बाद भारत के निर्माण पर भी वे विचार करते रहे। वे लिखते हैं कि आजादी तो मिलेगी लेकिन विचार करना होगा कि हम भारत में किस तरह का समाज बनाएंगे।

ऐसा न हो कि गोरे साहब चले जाएं और उनकी जगह काले साहब आकर हमारे ऊपर बैठ जाएं। 

इंकलाब जिंदाबाद पर भगत सिंह का पत्र

इंकलाब जिंदाबाद पर कोलकाता से प्रकाशित मॉडर्न रिव्यू के संपादक रामानंद चटर्जी को लिखा गया उनका पत्र स्मरणीय है।

चटर्जी ने इस नारे की आलोचना करते हुए लिखा था कि इंकलाब जिंदाबाद यानी इंकलाब को जिंदा रखने के लिए तो हर घंटे, हर दिन, हर महीने, पूरे वर्ष यही काम करते रहेंगे। क्या यह संभव है? भगत सिंह ने जवाब में पत्र लिखा। 

उन्होंने साफ किया कि इंकलाब जिंदाबाद का अर्थ यह नहीं कि सशस्त्र संघर्ष सदैव चलता रहेगा। इंकलाब का अर्थ है कभी पराजय न स्वीकार करने वाली भावना। हमारी सोच है कि इस नारे के साथ हम अपने आदर्शो की भावना को जीवित रखें। केवल बगावत को इंकलाब नहीं कहते।  

फांसी से पहले उनके वकील प्राणनाथ मेहता के मिलने का प्रसंग यहां उल्लेखनीय है। मेहता ने पूछा था कि क्या वे देश को कोई संदेश देना चाहेंगे?

भगत सिंह ने उन्हें साम्राज्यवाद खत्म हो तथा इंकलाब जिंदाबाद जैसे दो नारे लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)

टॅग्स :भगत सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना हमास से नहीं की?, सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- अमित मालवीय गलत पोस्ट कर रहे...

भारतShaheed Bhagat Singh's birth anniversary: भारत माता के महान सपूत भगत सिंह का जन्मदिन

भारतBhagat Singh Jayanti 2024: अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर पढ़ें उनके क्रांतिकारी विचार, आज भी रोंगटे खड़े कर देते हैं

भारतBhagat Singh Jayanti 2024: सत्यम-शिवम-सुंदरम का आव्हान?, शहीद भगत सिंह विचार मानवता के पक्ष में...

भारतIndependence Day 2024: अनगिनत बलिदानों से मिली है आजादी, जानें उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत