लाइव न्यूज़ :

'अग्निपथ' पर विरोध के बीच जानना जरूरी है कि इस योजना के बड़े फायदे भी हैं, जानिए कैसे

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 16, 2022 15:32 IST

अग्निपथ योजना का विरोध भी हो रहा है. वैसे इस योजना के सकारात्मक पहलू पर भी ध्यान देना चाहिए. अग्निपथ दूरगामी सकारात्मक परिणाम देने वाली योजना साबित होगी.

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने युवाओं के रोजगार के साथ-साथ सैनिक के रूप में देश सेवा करने एवं सेना में जवानों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से ‘अग्निपथ’ योजना के रूप में अभिनव पहल की है. हालांकि योजना के आलोचकों की भी कमी नहीं है. मगर उसके सकारात्मक पहलू ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. हर योजना अपने आप में परिपूर्ण नहीं होती, उसके पीछे के नेक इरादों को परखा जाना चाहिए. 

समय के साथ-साथ निश्चित रूप से अग्निपथ दूरगामी सकारात्मक परिणाम देने वाली योजना साबित होगी. योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं की भर्ती कर उन्हें सैन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. उनका मानधन 30 हजार से शुरू होगा और चौथे तथा अंतिम वर्ष में 40 हजार रुपए तक पहुंच जाएगा. 

भर्ती होने वाले नौजवानों में से 25 प्रतिशत को उनकी क्षमता, प्रदर्शन तथा उत्कृष्टता के आधार पर सेना में स्थायी रूप से नियुक्ति दे दी जाएगी. तीनों सेनाओं को वर्तमान में सवा लाख सैनिकों और अर्धसैनिक बलों को 75 हजार जवानों की जरूरत है. अग्निपथ योजना इस कमी को पूरा करने में मददगार साबित होगी. 

केंद्र सरकार ने योजना की घोषणा के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि चार साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले इन प्रशिक्षित जवानों को केंद्रीय सुरक्षा बलों और असम राइफल्स में नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी. यही नहीं भाजपा शासित राज्यों ने तो घोषणा कर दी है कि इन जवानों को उनके यहां पुलिस भर्ती में अहमियत मिलेगी. 

भारत में पुलिस जवानों की अपराधियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई तथा आधुनिक हथियार चलाने की क्षमता सीमित है. सेना से निकले हुए ये जवान आमने-सामने की लड़ाई तथा आधुनिकतम हथियारों को चलाने में भी पारंगत रहेंगे. इससे पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ेगी एवं अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने सेवानिवृत्ति के बाद इन जवानों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देने की घोषणा बुधवार को कर दी. 

मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले युवाओं के आर्थिक भविष्य को भी सुरक्षित बनाने के प्रावधान किए हैं. चार साल बाद सेना से अवकाश ग्रहण करने वाले जवानों को एकमुश्त 10-11 लाख रु. मिलेंगे. सबसे महत्वपूर्ण फायदा ‘अग्निपथ’ के ‘अग्निवीरों’ से यह होगा कि देश में सशस्त्र युद्ध में निपुण युवाओं की बड़ी शक्ति तैयार हो जाएगी जो युद्ध या युद्ध जैसी स्थिति में देश की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभालने में सक्षम होगी. 

दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां सैन्य प्रशिक्षण हर युवा के लिए अनिवार्य है. इजराइल में महिला तथा पुरुषों दोनों को सेना में सेवा देनी ही पड़ती है. इसके अलावा ब्राजील, दक्षिण कोरिया, रूस, तुर्की, सीरिया, स्विट्जरलैंड, इरीट्रिया, आस्ट्रिया, म्यांमार, ईरान, यूक्रेन में भी सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध एक वैश्विक आपदा है लेकिन युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण देने का फायदा इन दोनों देशों को हो रहा है. 

दोनों देशों के पास युद्ध में नियमित सैनिकों का साथ देने के लिए सैन्य प्रशिक्षण से लैस नागरिकों की बड़ी फौज उपलब्ध है. ‘अग्निपथ’ योजना एक सराहनीय पहल है. यह देश के सैन्य ढांचे को मजबूत भी बनाएगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी. देश में राजनीति की खातिर हर पहल का विरोध करने की परंपरा सी बन गई है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. राष्ट्रहित तथा देश की सुरक्षा से जुड़ी हर पहल का स्वागत एवं समर्थन किया जाना चाहिए. 

टॅग्स :अग्निपथ स्कीमभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतVIDEO: थलसेना प्रमुख ने अधिकारियों के साथ किए पुशअप्स, देखें वीडियो

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतनिकाय चुनावों में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- अजित पवार से दोस्ताना मुकाबला

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की