लाइव न्यूज़ :

याद कीजिए नीम हकीम खतरा-ए-जान वाली कहावत! 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 30, 2025 07:55 IST

यह नाम दिया सेलमैन वाक्समैन ने और उन्होंने एक और एंटीबायोटिक स्ट्रेप्टोमाइसिन तथा अन्य एंटीबायोटिक की खोज में उल्लेखनीय भूमिका निभाई

Open in App

एक बहुत पुरानी कहावत है. इसका मतलब होता है कि यदि हकीम की जानकारी कम हो तो जान का खतरा बन जाता है. ज्यादातर लोग इस कहावत को जानते हैं और इसका मतलब भी समझते हैं. तो सवाल खड़ा होता है कि यह सब जानते हुए भी अपना इलाज खुद क्यों शुरू कर देते हैं? चिंता की बात यह है कि बिना चिकित्सक से संपर्क किए खुद ही तय कर लेते हैं कि उन्हें ये तकलीफ है तो वो दवाई लेना चाहिए.

किसी एक व्यक्ति को किसी चिकित्सक ने ये दवाई लिखी थी तो दूसरे व्यक्ति की बीमारी भी इस दवाई से ठीक हो जाएगी, यह भ्रम लोगों की सेहत के  साथ बहुत बुरा खिलवाड़ कर रहा है. लेकिन हम समझने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष के अपने अंतिम मन की बात कार्यक्रम में एंटीबायोटिक के घटते प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. सबसे पहले ये समझिए कि ये एंटीबायोटिक होता क्या है? स्कॉटिश वैज्ञानिक अलेक्जेंडर फ्लेमिंग जीवाणु संवर्धन पर अध्ययन कर रहे थे.

इसी दौरान उन्होंने देखा कि जहां भी पेनिसिलिन फफूंद था, उसके आसपास बैक्टीरिया मर चुके थे या मर रहे थे. तो उन्हें ख्याल आया कि यदि  पेनिसिलिन फफूंद से दवा बनाई जाए तो उससे मनुष्य के शरीर पर हमला कर बीमारियां पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट किया जा सकता है. ये 1928 की बात है. इसी अध्ययन के आधार पर पहले एंटीबायोटिक पेनिसिलिन की खोज हुई.

उसके बाद अर्न्स्ट चेन और हावर्ड फ्लोर ने पेनिसिलिन को शुद्ध किया, व्यापक पैमाने पर इसके उत्पादन का तरीका विकसित किया. इस तरह एंटीबायोटिक मानव के लिए जीवन रक्षक के रूप में सामने आया. तीनों वैज्ञानिकों को 1945 में नोबल पुरस्कार से नवाजा गया. हालांकि उस वक्त तक इस दवा को एंटीबायोटिक नहीं कहा जाता था. यह नाम दिया सेलमैन वाक्समैन ने और उन्होंने एक और एंटीबायोटिक स्ट्रेप्टोमाइसिन तथा अन्य एंटीबायोटिक की खोज में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. उसके बाद तो अलग-अलग बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक तैयार किए जाने लगे और मनुष्य को कई बीमारियों से निजात भी मिली.

सौ साल से भी कम समय में एंटीबायोटिक उपचार का सशक्त माध्यम बन गया. मगर अब बड़ी समस्या पैदा हो गई है क्योंकि एंटीबायोटिक्स का प्रभाव कम होने लगा है और हालात ऐसे ही खराब होते गए तो एक समय शायद ऐसा भी आ सकता है जब बीमारियों पर एंटीबायोटिक्स का प्रभाव ही न हो! हालात इस कदर खराब होने का एक बड़ा कारण यह है कि लोग कोर्स पूरा नहीं करते.

एक-दो दिन एंटीबायोटिक लिया और मर्ज से आराम हो गया तो दवाई छोड़ दी. यदि कुछ बीमारी हुई तो डॉक्टर से पूछे बगैर एंटीबायोटिक का अधूरा डोज ले लिया या एक एंटीबायोटिक की जगह दूसरा एंटीबायोटिक ले लिया, ऐसी स्थिति में शरीर एंटीबायोटिक प्रतिरोधी हो जाता है. वैसे डॉक्टर के पास न जाने का एक बड़ा कारण उपचार का खर्च है. सरकारी अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है और निजी चिकित्सकों के पास जाने का मतलब है अच्छी-खासी फीस और उपचार का महंगा खर्च!

यही कारण है कि लोग जब तक बहुत जरूरी न हो, डॉक्टर के पास जाने से बचते हैं. मगर अपने शरीर को बेहतर रखना है तो डॉक्टर के पास जाना ज्यादा बेहतर है. खुद की सोच के अनुसार दवाई लेना घातक साबित हो सकता है, यह हम सबको समझना होगा. मगर हम समझने को तैयार कहां हैं? उम्मीद करें कि लोग प्रधानमंत्री के मन की बात को गहराई से लेंगे और एंटीबायोटिक का उपयोग कम से कम करेंगे. बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल नहीं करेंगे!

टॅग्स :Medicines and Healthcareमेडिकल ट्रीटमेंटMedical Treatment
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यआम आदमी को कंगाल बनाता बीमारियों का महंगा इलाज 

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यक्यों कुंद होती जा रही हैं हमारी संवेदनाएं?

स्वास्थ्यक्या है पंख?, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की पहल, जानें सबकुछ

स्वास्थ्यक्या मैराथन दौड़ से दिल को होता है नुकसान? 10 साल के अध्ययन ने खोला बड़ा सच

स्वास्थ्यकोविड-19 महामारी के बाद ‘वायु प्रदूषण’ को लेकर हो जाएं अलर्ट?, विशेषज्ञों की चेतावनी- सिरदर्द, थकान, हल्की खांसी, गले में खराश, पाचन, आंखों में सूखापन, त्वचा पर चकत्ते शुरुआती लक्षण 

स्वास्थ्यआम पकने से पहले क्यों झड़ जाते हैं? जानिए असली वजह