सुनील गावस्कर का कॉलम: ये है कोहली की टीम आरसीबी की लगातार हार के कारण

By सुनील गावस्कर | Published: April 5, 2019 04:57 PM2019-04-05T16:57:56+5:302019-04-05T16:57:56+5:30

IPL 2019: जहां अन्य टीमें दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बल पर जीत दर्ज कर रही वहीं बैंगलोर टीम वर्क में कमजोर साबित हो रहा है।

Sunil Gavaskar Column on Royal Challengers Bangalore consecutive losses in IPL | सुनील गावस्कर का कॉलम: ये है कोहली की टीम आरसीबी की लगातार हार के कारण

सुनील गावस्कर का कॉलम: ये है कोहली की टीम आरसीबी की लगातार हार के कारण

आईपीएल के बारहवें सीजन में पहले दस दिन बेहद उतार-चढ़ाव से भरे रहे। रोमांचक मुकाबले के कुछ नतीजों से आश्चर्य भी हुआ। शुरुआती कुछ मुकाबलों गंवाने के बाद ज्यादा तर टीमों ने वापसी कर जीत की लय हासिल करने के बाद अंकतालिका में श्रेष्ठता संघर्ष देखने को मिला। शीर्ष पर चल रही चेन्नई की टीम को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में पराजित किया। हालांकि इस हार से चेन्नई को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, लेकिन वह यह जरूर जान गया कि ऐसे परिणाम भी आ सकते हैं।

चेन्नई के पड़ोसी बैंगलोर को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। स्पर्धा में बने रहने के लिए टीम वर्क जरूरी होगा। विजयी ट्रैक पर लौटने के लिए बैंगलोर को कोहली और डिविलियर्स के प्रदर्शन पर निर्भरता छोड़नी होगी। ये दोनों के आउट होने के बाद टीम ताश की पत्तों की तरह ढह जाती है।

जहां अन्य टीमें दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बल पर जीत दर्ज कर रही वहीं बैंगलोर टीम वर्क में कमजोर साबित हो रहा है। टीम के टॉप ऑर्डर के साथ मध्यक्रम भी फ्लॉप रहा है। टीम प्रबंधन भी विकेट को भांप कर बल्लेबाजी लाइन अप में परिवर्तन नहीं कर पा रहा है। आरसीबी का दूसरा कमजोर पक्ष टीम में गेंदबाजी में पैनापन का अभाव। युजवेंद्र चहल को छोड़ विरोधी टीम को मजबूत स्कोर बनाने से रोकने वाले गेंदबाज नहीं है।

वर्तमान सत्र में केकेआर की शुरुआत भी लड़खड़ाती रही लेकिन आंद्रे रसेल बाद के मैच में 'गेमचेंजर' साबित हुए। आंदे की तरह मुंबई का ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी कम गेंदों में धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच का नक्शा बदलने में सक्षम हैं। प्रत्येक गेंद पर प्रहार करने की क्षमता देखकर विरोधी गेंदबाज गड़बड़ा जाता है। केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी को पहली गेंद से ही जीत से दूर रखा। हालांकि आरसीबी के पास फिर भी जीत के अवसर थे, लेकिन सुनील नरेन का आक्रमण आरसीबी के लिए बाधक बन गया।

Web Title: Sunil Gavaskar Column on Royal Challengers Bangalore consecutive losses in IPL

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे