ब्लॉग: विजय शंकर ने लगाया मौके पर 'चौका', हाथ मलते रह गए पंत-रायुडू-अश्विन जैसे खिलाड़ी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 16, 2019 04:56 PM2019-04-16T16:56:30+5:302019-04-16T16:56:30+5:30

आखिरकार विश्व कप के लिए सोमवार को पंंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई।

Ram Thakur Blog on India's World Cup Squad Selection | ब्लॉग: विजय शंकर ने लगाया मौके पर 'चौका', हाथ मलते रह गए पंत-रायुडू-अश्विन जैसे खिलाड़ी

ब्लॉग: विजय शंकर ने लगाया मौके पर 'चौका', हाथ मलते रह गए पंत-रायुडू-अश्विन जैसे खिलाड़ी

(राम ठाकुर)
आखिरकार विश्व कप के लिए सोमवार को पंंद्रह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से खेले जाने वाले क्रिकेट महाकुंभ को लेकर पिछले लंबे समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी कहा गया कि आईपीएल के प्रदर्शन को विश्व कप के चयन में तरजीह दी जाएगी, लेकिन बाद में इसका खंडन भी किया गया। आईपीएल के दौरान टीम चयन का प्रभाव भी नजर आया।

खासतौर से ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस टी-20 लीग में जमकर पसीना बहाया। खैर क्रिकेट के मैदान पर की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। ऋषभ के लिए यह मेहनत भविष्य में काम ही आएगी। सबसे बड़ा आश्चर्य चौथे नंबर को हुआ। जब आज टीम का ऐलान हुआ तो एमएसके प्रसाद की चयन समिति ने इसे ज्यादा तरजीह नहीं दी। इस बारे में उनका कमेंट सुनकर ऐसा लगा जैसे नंबर चार को लेकर कोई समस्या ही नहीं थी।

युवा विजय शंकर को इस क्रम पर बल्लेबाजी का तगड़ा दावेदार बताया गया है। सचमुच विजय शंकर सबसे लकी रहे। सही मौके पर उपयोगी प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बना ली। हालांकि वह बतौर ऑलराउंडर टीम में चुने गए हैं। लिहाजा, उनसे मौका मिलने पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कराई जा सकती है।

हालांकि कार्तिक की भूमिका पर चयन समिति अध्यक्ष के अनुसार उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर रखा गया है। साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि धोनी टीम का अभिन्न हिस्सा होंगे। ऐसे में कार्तिक की टीम में भागीदारी पर संशय बना रहेगा।

चौथे स्थान के तगड़े दावेदार अंबाती रायुडू निश्चय ही काफी दु:खी होंगे भारत में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई सत्र की अंतिम सीरीज ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं, 'सर' रवींद्र जडेजा का हरफनमौला कौशल रंग लाया, लेकिन उनके साथी रविचंद्रन अश्विन हाथ मलते रह गए। टीम की घोषणा को स्कूल-कॉलेज की परीक्षाफल से तुलना हो सकती है। कल तक जो पंत-रायुडू के चयन को लेकर उम्मीद जता रहे थे, शायद चयन समिति के परीक्षा फल से वह खुश नहीं होंगे।

सुनील गावस्कर जैसे अनुभवी पर्यवेक्षक (मॉडरेटर) ने तो इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। लेकिन, सनी भाई ने दिनेश कार्तिक का समर्थन कर संतुलन को बिगड़ने नहीं दिया। अगले कुछ दिन लोकसभा के चुनावी माहौल में भारतीय टीम के चयन का मामला भी चर्चा में रहेगा। हालांकि, देश में क्रिकेट एक ऐसा विषय है जिसकी चर्चा पूरे 364 दिन होती रहती है। और जब विश्व कप जैसे बड़े आयोजन की बात हो तो स्वाभाविक तौर पर यह दौर अगले 14 जुलाई तक जारी रहेगा जिस दिन विश्व कप चैंपियन का फैसला होगा।

Web Title: Ram Thakur Blog on India's World Cup Squad Selection

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे