अयाज मेमन का कॉलम: श्रीलंका चाहता है आईपीएल की मेजबानी लेकिन...

By अयाज मेमन | Published: April 18, 2020 09:56 AM2020-04-18T09:56:02+5:302020-04-18T09:56:02+5:30

श्रीलंका क्रिकेट के लिए निर्विवाद रूप से शानदार देश है। अकेले कोलंबो में तीन क्रिकेट स्टेडियम है। इसके अलावा गॉल, कैंडी मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं

Ayaz Memon column: Sri Lanka want to host IPL, but there are several questions | अयाज मेमन का कॉलम: श्रीलंका चाहता है आईपीएल की मेजबानी लेकिन...

अयाज मेमन का कॉलम: श्रीलंका चाहता है आईपीएल की मेजबानी लेकिन...

अगली सूचना तक बीसीसीआई ने आईपीएल स्थगित करने का ऐलान कर दिया, जिससे मुमकिन है कि इस साल इस टी20 लीग का धमाका देखने को न मिले। हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन का विकल्प जरूर खुला रखा है। स्पर्धा रद्द होने का मतलब होगा एक सत्र का नुकसान। 

अत: बीसीसीआई अधिकाधिक प्रतीक्षा कर रहा है लेकिन मौजूदा स्थिति में जब कोरोना महामारी का संकट वैश्विक है, कहीं पर भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही है। बहरहाल इन विषम परिस्थितियों में एक सकारात्मक चीज भी सामने आई है और वह यह है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के आयोजन की तैयारी दिखाई है। लिहाजा इशके आयोजन को लेकर मामला रोमांचक हो गया है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शमी सिल्वा ने बीसीसीआई की ओर आईपीएल आयोजन का प्रस्ताव भेजा है। श्रीलंका बोर्ड का दावा है कि भारत से पहले श्रीलंका कोरोना विषाणु पर आगामी 2-3 महीनों में जीत हासिल कर लेगा।

लिहाजा श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर आईपीएल आयोजन की संभावना नजर आ रही है। लेकिन सवाल ये भी उठने लगे हैं कि आईपीएल आयोजन करने की मंशा से श्रीलंका का क्या मकसद जुड़ा है? कहीं कोई सियासी उद्देश्य तो नहीं?

मुझे लगता है कि दो-तीन मुद्दे हैं। पहला मुद्दा आर्थिक है। शमी सिल्वा का कहना है कि आईपीएल का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई को साढ़े तीन-चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा और स्पर्धा यदि श्रीलंका में होगी तो नुकसान कम होगा। इसके अलावा श्रीलंका को भी लाभ होगा।

इसका मतलब यह हुआ कि श्रीलंका एक तीर में दो शिकार करना चाह रहा है। सिल्वा ने ध्यान दिलाया कि 2009 में आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था, जबकि 2014 में स्पर्धा का पहला सत्र यूएई में हुआ था।

श्रीलंका इसी वजह से आईपीएल के लिए आशान्वित है लेकिन यह भी परखना चाहिए कि आयोजन के लिए आवश्यक सुविधाएं क्या श्रीलंका के पास हैं। श्रीलंका क्रिकेट के लिए निर्विवाद रूप से शानदार देश है। अकेले कोलंबो में तीन क्रिकेट स्टेडियम है। इसके अलावा गॉल, कैंडी मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं। पुलिस, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की क्षमता भी श्रीलंका में है लेकिन अहम मुद्दा यह है कि कोरोना के खात्मे के तुरंत बाद आईपीएल का आयोजन करने पर कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा।

आईपीएल रद्द करने का ऐलान अब तक नहीं हुआ है जिससे इसके आयोजन की मामूली उम्मीद भी है और यही सबसे बड़ा दिलासा है।

 

Web Title: Ayaz Memon column: Sri Lanka want to host IPL, but there are several questions

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे