अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना के कहर से आईपीएल की संभावना कम ही है

By अयाज मेमन | Published: March 27, 2020 11:01 AM2020-03-27T11:01:20+5:302020-03-27T11:01:20+5:30

फिलहाल देश में खेल प्रेमियों के जेहन में आईपीएल के आयोजन को लेकर सबसे बड़ा सवाल है. आईपीएल होगा या नहीं? फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है.

Ayaz Memon column: Possibility of IPL 2020 is very less amid coronavirus outbreak | अयाज मेमन का कॉलम: कोरोना के कहर से आईपीएल की संभावना कम ही है

कोरोना वायरस के कहर से आईपीएल 2020 पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है

कोरोना वायरस की महामारी के चलते विश्व की खेलकूद गतिविधियां ठप हैं. लगभग सभी खेलों की स्पर्धाएं या रद्द की गई हैं या अगली तिथि तक स्थगित की गई हैं. वर्ष का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ टोकियो ओलंपिक भी अगले साल तक के लिए स्थगित किया गया है. 

बढ़ते दबाव के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को ओलंपिक स्थगित करने के बारे में आईओसी प्रमुख से बातचीत करनी पड़ी. हालांकि शुरुआत में दोनों ओलंपिक को स्थगित करने के पक्ष में नहीं थे. 

इसी बीच आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने आागामी अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के क्वॉलिफाइंग मुकाबले टाल दिए हैं. इन मुकाबलों को जून के अंत तक कराए जाने थे. 

फिलहाल देश में खेल प्रेमियों के जेहन में आईपीएल के आयोजन को लेकर सबसे बड़ा सवाल है. आईपीएल होगा या नहीं? फिलहाल इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है. साथ ही सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन करने के बाद इसके बारे में चर्चा अथवा बैठक की संभावना भी कम ही नजर आ रही है. 

लिहाजा, बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बातचीत फिलहाल रोक दी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि 15 अप्रैल तक किसी भी प्रकार की चर्चा न होने के कारण इसके बाद स्पर्धा कराने का निर्णय कितने दिनों में लिया जाएगा. 

बीसीसीआई के सामने अनेक चुनौतियां हैं. जून के बाद छोटे स्तर पर आईपीएल कराने के बारे में भी विचार हो रहा है. वर्तमान का सत्र, दो सत्रों में आईपीएल का बंटवारा आदि के बारे में विचार मंथन चल रहा है. जब तक कोरोना पर नियंत्रण नहीं पा लिया जाता तब तक यह सब चर्चा बेकार ही होगी.

लॉकडाउन में करना क्या? लॉकडाउन में करना क्या? फिलहाल सबसे अहम यही सवाल है. इस पर मैं कुछ सुझाव देना चाहूंगा. इस समय आप टीवी पर पुराने रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा फिटनेस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. मैं खुद भी मिनी बास्केटबॉल में मशगुल हूं. इससे शारीरिक व्यायाम भी हो रहा है. इस तरह के खेल अकेले ही खेलना चाहिए क्योंकि इस समय समूह में खेलने से खतरा भी हो सकता है. शारीरिक फिटनेस के अलावा मानसिक रूप से सकारात्मक भी रहना जरूरी है.

Web Title: Ayaz Memon column: Possibility of IPL 2020 is very less amid coronavirus outbreak

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे