एबी डिविलियर्स का कॉलम: आईपीएल फाइनल में पहले बैटिंग या बॉलिंग, किस टीम को होता है फायदा

By एबी डिविलियर्स | Published: May 12, 2019 05:24 PM2019-05-12T17:24:09+5:302019-05-12T17:24:09+5:30

मुंबई के लिए यह आईपीएल का पांचवां फाइनल है, जबकि चेन्नई की टीम आठवीं बार फाइनल खेल रही है।

Ab de Villiers Column: Difficult to chase runs in IPL Final Match | एबी डिविलियर्स का कॉलम: आईपीएल फाइनल में पहले बैटिंग या बॉलिंग, किस टीम को होता है फायदा

एबी डिविलियर्स का कॉलम: आईपीएल फाइनल में पहले बैटिंग या बॉलिंग, किस टीम को होता है फायदा

जीत एक आदत जैसी होती है। सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी आईपीएल के अंत में बेहद उतार—चढ़ाव के बीच आखिर अनुमान के मुताबिक टीमें फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहीं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2010, 2011 और 2018 में चैंपियन रह चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीता है।

रविवार को हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच होने वाले फाइनल के बाद एक टीम के नाम चार खिताब का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। सीएसके और मुंबई की टीम आईपीएल की सीरियल विनर्स हैं। दोनों टीमें अपनी योजना और रणनीति पर कायम रहती हैं और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है। ये दोनों टीमें 2010, 2013 और 2015 में भीआपस में फाइनल खेल चुकी हैं।

मुंबई के लिए यह आईपीएल का पांचवां फाइनल है, जबकि चेन्नई की टीम आठवीं बार फाइनल खेल रही है। क्या कमाल की निरंतरता है। सीएसके दावेदार के तौर पर इस मुकाबले की शुरुआत करेगी। दिल्ली के खिलाफ उनके अनुभव ने टीम को जीत दिलाई।

फाफ डु प्लेसिस ने एक और शानदार पारी खेली और पॉवरप्ले में बेहतरीन शुरुआती दिलाई। बाद में शेन वॉटसन के भी बल्ले ने तेजी पकड़ी। उनकी यह फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि अब टीम को इस महीने के अंत से विश्व कप में हिस्सा लेना है।

आईपीएल का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जहां की पिच आमतौर पर अच्छी रहती है। यहां 200 से अधिक का स्कोर भी बनाया जा सकता है तो 150 भी विजयी स्कोर साबित हो सकता है। मेरे ख्याल से दोनों टीमें पहले खेलते हुए बड़ा लक्षय रखना चाहेंगी।

कई कारणों से फाइनल में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता ही है। मुंबई की टीम एक-एक साल छोड़कर खिताब जीतने का अपना सिलिसला बरकरार रखना चाहेगी। अंत में फाइनल मुकाबला रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की लड़ाई का भी होगा। कुछ भी हो, सभीको एक बेहतरीन फाइनल की उम्मीद है।

Web Title: Ab de Villiers Column: Difficult to chase runs in IPL Final Match

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे