लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के ‘टैरिफ टेरर’ पर भारत की दो-टूक, कहा-स्वतंत्र और व्यावहारिक निर्णय आगे भी लेते रहेंगे

By शोभना जैन | Updated: August 6, 2025 05:22 IST

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत को अमेरिका और यूरोपीय संघ ने गलत तरीके से निशाना बनाया है.

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने रूस से तेल इसलिए खरीदना शुरू किया.भारतीय लोगों को सस्ती और स्थिर ऊर्जा देना है. अंतरराष्ट्रीय हालात के कारण उठाया गया जरूरी कदम है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  के पहले कार्यकाल में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी  घनिष्ठता रही, लेकिन वही नजदीकियां ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में दुःस्वप्न साबित होती जा रही हैं. ट्रम्प  व्यापार पर  भारत के खिलाफ निरंतर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने भारत के रूस से कच्चा तेल खरीदने को लेकर आर्थिक मुनाफ कमाने से लेकर  इस खरीद के बदले रूस के हाथ यूक्रेन से लड़ने के लिए मजबूत करने जैसे आरोप मढ़ डाले. लेकिन भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत को अमेरिका और यूरोपीय संघ ने गलत तरीके से निशाना बनाया है.

असल में, भारत ने रूस से तेल इसलिए खरीदना शुरू किया क्योंकि उस समय भारत को मिलने वाली पुरानी आपूर्ति यूरोप को देना शुरू कर दिया गया था. भारत ने साफ तौर पर कहा कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र और व्यावहारिक निर्णय आगे भी लेता रहेगा. उल्लेखनीय है कि रूस दुनिया भर में कच्चे तेल के सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है.

भारत और चीन इसके सबसे बड़े खरीददारों में से एक हैं. विशेषज्ञों का मत है कि  अगर कच्चे तेल का निर्यात बंद हो जाता है तो भारत सहित दुनियाभर में तेल की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं. कुल मिला कर कहा जा सकता है कि इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर काफी अंकुश लगा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत रूस से जो तेल खरीदता है,

उसका मकसद भारतीय लोगों को सस्ती और स्थिर ऊर्जा देना है. यह कोई पसंद का मामला नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय हालात के कारण उठाया गया जरूरी कदम है. हैरानी की बात यह है कि जो देश भारत की आलोचना कर रहे हैं, वे खुद भी रूस से व्यापार कर रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि  ट्रम्प ‘टैरिफ  टेरर’ के जरिये संप्रभुता सम्पन्न देशों से इस तरह के एकपक्षीय व्यापार समझौते से क्या हासिल करना चाहते हैं,

जो कदम उनके अपने देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी कोई खास फायदेमंद होने वाला नहीं है. भारत ने चूंकि साफ तौर पर कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करेगा, ऐसे में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी पर फिर से जोर बढ़ गया है. जरूरी है कि भारत अपने निर्यात बढ़ाए, अन्य देशों में  निर्यात के लिए बाजार देखे और अपने कृषि क्षेत्र में सुधार लाए.

भारत की  अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के कगार पर है. दूसरी तरफ अनेक जानेमाने अर्थशास्त्रियों का यह भी मत है कि टैरिफ बढ़ोत्तरी का भार अमेरिकी अर्थव्यवस्था को भी झेलना होगा. इससे पहले भी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता साफ तौर पर कह चुके हैं कि भारत के रूस के साथ रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं, इन द्विपक्षीय रिश्तों को कोई भी देश अन्य नजरिये से न देखे.  

बहरहाल, मामला बेहद पेचीदा होता जा रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि  ट्रम्प स्वतंत्र देशों की संप्रभुता का सम्मान करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा न करके धौंस से काम लेना चाहते हैं तो भारत के पास भी उनकी ही भाषा में जवाब देने का हक है.

टॅग्स :अमेरिकाडोनाल्ड ट्रंपUSAनरेंद्र मोदीS Jaishankar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारGold Rate Today: महंगा हुआ सोना, जानें 8 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारविधानसभा में 75,286 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश, वित्त मंत्री अजित पवार ने कहा-किसान राहत, सब्सिडी और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर होंगे खर्च

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?