लाइव न्यूज़ :

क्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: December 17, 2025 05:46 IST

मामला ‘मनरेगा’ जैसी विकास-योजना का हो तो बात सिर्फ नाम बदलने तक सीमित नहीं रह जाती, बात नाम बदलने की नीति से आगे बढ़कर नीयत तक पहुंच जाती है.

Open in App
ठळक मुद्दे‘नाम में क्या रखा है, गुलाब को कोई भी नाम दे दें, उसकी गंध तो नाम बदलने से नहीं बदलेगी’.योजनाओं के नाम बदलकर वर्तमान सरकार यश लूटना चाहती है.समझना जरूरी है कि सिर्फ नाम बदलने से स्थितियां नहीं बदल जातीं.  

बचपन में दोस्तों के बीच बहस के दौरान हम अक्सर एक वाक्य बोला करते थे- ‘अगर मेरी बात गलत सिद्ध हो तो मेरा नाम बदल देना’.  हम नाम की दुहाई क्यों देते थे, पता नहीं, पर इतना अवश्य पता है कि हमारी मित्र-मंडली में नाम बदलने वाली इस बात का महत्व बहुत माना जाता था. नाम बदलने वाली यह बात आज अचानक ‘मनरेगा’ के नाम बदलने की सरकार की घोषणा के संदर्भ में याद आ रही है. याद यह भी आ रहा है कि अंग्रेजी के महान साहित्यकार शेक्सपियर ने कभी कहा था, ‘नाम में क्या रखा है, गुलाब को कोई भी नाम दे दें, उसकी गंध तो नाम बदलने से नहीं बदलेगी’.

शेक्सपियर की यह बात नाम के संदर्भ में अक्सर दुहराई जाती है. लेकिन यदि मामला ‘मनरेगा’ जैसी विकास-योजना का हो तो बात सिर्फ नाम बदलने तक सीमित नहीं रह जाती, बात नाम बदलने की नीति से आगे बढ़कर नीयत तक पहुंच जाती है. कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि उसकी योजनाओं के नाम बदलकर वर्तमान सरकार यश लूटना चाहती है.

इस नीति पर भी चर्चा हो सकती है, पर आज आवश्यकता यह सोचने की है कि योजनाओं,  जगहों,  नगरों आदि के नाम बदलकर की जाने वाली राजनीति का औचित्य क्या है? पिछले दस-बारह साल की ही बात करें तो पता चलता है कि न जाने कितनी जगहों,  सड़कों आदि के नाम बदलकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश होती रही है.

और यह लाभ उठाने का काम सिर्फ भाजपा ही नहीं कर रही. अलग-अलग समय पर अलग-अलग सरकारें ऐसा करती रही हैं, और अब तो जैसे यह परंपरा बन गई है.   राजधानी दिल्ली में न जाने कितनी सड़कों के नाम बदल दिए गए हैं. पर समझने की बात यह है कि हर बदलाव प्रगति नहीं होता.

राजपथ को कर्तव्य पथ कर देने मात्र से इस पथ पर चलने वालों की मानसिकता नहीं बदल जाएगी. मानसिकता का परिष्कार करने के लिए समाज की सोच को बदलने की आवश्यकता है. अतार्किक परिवर्तनों से बात नहीं बनती.  ठोस परिवर्तनों की आवश्यकता है.

सांस्कृतिक नवीनीकरण का तर्क देकर अथवा इतिहास की कथित भूलों की दुहाई देकर बदले जाने वाले नाम भी कुल मिलाकर संकुचित सोच को ही दरसाते हैं. आवश्यकता इस सोच से उबरने की है. यह भी समझना जरूरी है कि सिर्फ नाम बदलने से स्थितियां नहीं बदल जातीं.  

टॅग्स :Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee SchemeParliament Winter Sessionकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतMaharashtra Local Body Elections 2026 Dates Announced: 29 निकाय, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता, 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी 2026 को मतगणना

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये