ब्लॉग: जगजीत सिंह से प्यार का सिलसिला पुराना है

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 8, 2018 01:11 PM2018-02-08T13:11:09+5:302018-02-08T13:38:48+5:30

जगजीत सिंह की आवाज़ का जादू आज भी बरक़रार है। लगता है बस वो ऐसे ही एक बाद एक ग़ज़ल सुनाते जाएँ और शाम बस कभी ख़त्म न हो।

jagjit singh birth anniversary popular ghazals | ब्लॉग: जगजीत सिंह से प्यार का सिलसिला पुराना है

ब्लॉग: जगजीत सिंह से प्यार का सिलसिला पुराना है

जगजीत सिंह की आज 77वीं जयंती है। मतलब उनको सुनते हुए मुझे 27 वर्ष हो गए। लेकिन ये 27 साल पुरानी मोहब्बत आज भी नई जैसी ही है। कुछ ऐसा जादू है उनकी आवाज़ का बस वो गाते रहते हैं और हम सुनते रहते हैं।

कहते हैं शराब जितनी पुरानी हो जाती है उसका नशा उतना ही मज़ेदार हो जाता है। उनकी पहली ग़ज़ल जो याद है वो थी ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी लो… जब ये ग़ज़ल पहली बार सुनी थी तब इसका मतलब इतना समझ नहीं आया था। लेकिन उनकी आवाज़ पसंद आई थी।

धीरे धीरे उनके बाकी एल्बम भी सुने और एक रिश्ता से बनता गया। फिर आया उनका एल्बम Someone Somewhere। ये उनके बेटे विवेक के दुखद निधन के बाद रिलीज़ हुआ पहला एल्बम था। वो गायक जो दुखी दिलों की ज़बान था आज वो खुद बहुत बड़े दुख से गुज़र रहा था। एल्बम के ग़ज़लें सुनकर सिर्फ एक तसल्ली थी कि आप भी उनके दुख के सहभागी हैं।

ये भी पढ़ें: जगजीत सिंह जयंती: पहली बार बॉम्बे ने किया था गजल सम्राट को मायूस, इन फिल्मों ने बनाया स्टार

अगर मोहब्बत में अभी भी कोई शक़ था तो वो मिर्ज़ा ग़ालिब सीरियल में जगजीत सिंह की ग़ज़लों ने सारी ग़लतफहमी दूर कर दी। दरअसल मिर्ज़ा ग़ालिब से मिलवाने का श्रेय जगजीत सिंह को ही जाता है। 

उन दिनों ग़ज़ल सुनने का चलन जैसा ही था और आपके आसपास भी सभी ग़ज़ल सुनते थे। इसका फायदा ये हुआ कि कैसेट का आदान प्रदान होता था और जगजीत सिंह के कई ऐसे एल्बम भी सुनने को मिले जो मेरे पास नहीं था। 

जगजीत सिंह विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय थे। उनकी लाइव रिकॉर्डिंग वाले एल्बम भी कमाल के होते हैं। लंदन के उनके शो की ग़ज़ल "हुज़ूर आपका भी एहतराम करता चलूँ" सुनने का अलग ही मज़ा है।

वैसे ही मैं नशे में हूँ। जब सुनने वाले साथ में मैं नशे में हूँ गाना शुरू करते हैं तो एक अलग ही समां बंध जाता है।

शायद मिर्ज़ा ग़ालिब का ये शेर जगजीत सिंह और मेरी मोहब्बत के लिए ही लिखा गया था

उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक
वो समझते हैं बीमार का हाल अच्छा है।

English summary :
February 8 is Ghazal Maestro Jagjit Singh's birth anniversary. Known for his soulful voice, Jagjit Singh remains popular even today for his Ghazals, Nazm and Bhajans.


Web Title: jagjit singh birth anniversary popular ghazals

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे