Sushil Modi Cancer: सुशील मोदी को हुआ गले का कैंसर, दिल्ली एम्स से चेक अप के बाद पटना लौटे, जानिए पूरा मामला

By आकाश चौरसिया | Published: April 4, 2024 11:21 AM2024-04-04T11:21:14+5:302024-04-04T11:52:25+5:30

Sushil Kumar Modi Cancer: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीती रात दिल्ली से अपना उपचार कराकर पटना लौट आए हैं। उन्हें 6 महीने पहले ही मालूम हुआ था कि उन्हें कैंसर हुआ है। उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी कल ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी।

Sushil Modi returned to Bihar after getting medical check up from Delhi AIIMS | Sushil Modi Cancer: सुशील मोदी को हुआ गले का कैंसर, दिल्ली एम्स से चेक अप के बाद पटना लौटे, जानिए पूरा मामला

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsपूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीती रात दिल्ली से अपना उपचार कराकर पटना लौटेसुशील कुमार मोदी को 6 महीने पहले ही मालूम हुआ था कि उन्हें कैंसर हुआदिल्ली में वो मेडिकल चेकअप कराने के लिए पहुंचे थे

Sushil Kumar Modi Cancer: बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीती रात दिल्ली से अपना उपचार कराकर पटना लौट आए हैं। उन्हें 6 महीने पहले ही मालूम हुआ था कि उन्हें कैंसर हुआ है और इसी कारण से वो दिल्ली में मेडिकल चेकअप कराने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि सुशील मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के जरिए ये जानकारी शेयर की थी कि वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे हैं।

बीते दिन यानी बुधवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के जरिए बताया था कि वो अस्वस्थ हैं और वो पिछले 6 महीने से कैंसर से लड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव 2024 में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित"|

सुशील कुमार मोदी बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में सुमार रहे हैं। वह नीतीश-बीजेपी की गठबंधन सरकार में बतौर डिप्टी सीएम के पद पर रहे हैं। चूंकि, लोकसभा चुनाव नजदीक है और उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें बीजेपी ने चुनाव घोषणा-पत्र समिति में बिहार से सदस्य भी बनाया था। 

सुशील मोदी का राजनीतिक करियर
सुशील मोदी का राजनीतिक ग्राफ काफी लंबा रहा है। उन्होंने राजनीति को करीब 33 साल दिए। तीन दशक से ज्यादा समय में वह राज्यसभा से लोकसभा और बिहार के डिप्टी सीएम पदों पर रहे हैं। लेकिन, कैंसर जैसी बीमारी के चलते उन्होंने चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है। 

Web Title: Sushil Modi returned to Bihar after getting medical check up from Delhi AIIMS

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे