बिहार में गया जिले में बुनकरों का गांव पटवाटोली बना आईआईटीयन का हब, 44 छात्रों ने इस बार JEE एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की

By एस पी सिन्हा | Published: June 20, 2023 03:19 PM2023-06-20T15:19:10+5:302023-06-20T15:21:10+5:30

मानपुर के पटवाटोली के बच्चे 18 देशों में इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं। यहां से हर साल काफी संख्या में बच्चे इस तरह की परीक्षाओं में पास कर इंजीनियर बनते हैं। इनकी सफलता में वृक्ष नाम की संस्था भी सहयोग कर रही है।

Patwatoli a village of weavers in Gaya district of Bihar has become the hub of IITians | बिहार में गया जिले में बुनकरों का गांव पटवाटोली बना आईआईटीयन का हब, 44 छात्रों ने इस बार JEE एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पटवाटोली गांव की पहचान इंजीनियरों की नगरी के रूप में होने लगी है पटवाटोली में रहने वाले 44 छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की हैपटवाटोली अब आईआईटीयन का हब बन चुका है

पटना: बिहार में गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत पटवाटोली गांव की पहचान इंजीनियरों की नगरी के रूप में होने लगी है। पटवाटोली अब आईआईटीयन का हब बन चुका है। इस गांव से हर साल काफी संख्या में छात्र जेईई की परीक्षा को पास करतेहैं। पटवाटोली में रहने वाले 44 छात्रों ने इस बार जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता हासिल की है।

ऐसे में पटवाटोली के छात्रों की सफलता एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गई है और यहां की प्रतिभा की सराहना हो रही है। इस तरह बुनकरों की नगरी में रहनेवालों के बच्चों ने कमाल कर दिखाया है। मेनचेस्टर के रूप में जाना जाने वाला पटवाटोली अब आईआईटीयन के हब के रूप में पहचाना जाता है। पटवाटोली के रहने वाले छात्र गुलशन कुमार ने ऑल इंडिया रैंक में 120 वां स्थान हासिल किया है।

यहां से हर साल काफी संख्या में बच्चे इस तरह की परीक्षाओं में पास कर इंजीनियर बनते हैं। इनकी सफलता में वृक्ष नाम की संस्था भी सहयोग कर रही है। संस्था के भी 11 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि यहां रहने वाले लोग मुख्य रूप से बुनकर का काम करते हैं। अधिकांश लोग मध्यम वर्ग के हैं। वहीं मध्यम वर्ग के लोग के बच्चे भी अब इस तरह की परीक्षा पास कर इंजीनियर बन रहे हैं।

जानकारी हो कि गया के मानपुर के पटवाटोली के बच्चे 18 देशों में इंजीनियर की नौकरी कर रहे हैं। सफल हुई छात्रा खुशी कुमारी ने बताया कि एकाग्रचित होकर की गई पढ़ाई से सफलता मिली। वही वृक्ष संस्था से भी काफी मदद मिली। यहां के शिक्षकों ने ऑनलाइन निशुल्क पढ़ाई करवाई, जिससे वह सफल हुई है। एक अन्य क्षात्र अनूप कुमार ने बताया कि परीक्षा में सफल होनेके बाद वह काफी खुश है। पटवा समाज के अध्यक्ष प्रेम नारायण पटवा ने बताया कि इस बार बच्चों ने कुछ ज्यादा ही कमाल कर दिखाया है।

Web Title: Patwatoli a village of weavers in Gaya district of Bihar has become the hub of IITians

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे