लाइव न्यूज़ :

पटनाः न सोच, न विजन और न दृष्टि है, विपक्षी एकजुटता पर कुशवाहा ने कसा तंज, कहा-बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली तारीख निकली

By एस पी सिन्हा | Updated: June 26, 2023 17:33 IST

उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होगी। जदयू और राजद का विलय तय है।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू के कई नेता हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं।बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई।शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की जा रही विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर तंज कसते हुए रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी पहल को अब कामयाबी नहीं मिलेगी। उनके पास अब कुछ नहीं बचा है। न सोच है, न विजन है और न दृष्टि है।

उन्होंने कहा कि इतने लोगों को पटना में इकट्ठा किया, लेकिन इस बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली बैठक का तारीख निकली। कुशवाहा ने कहा कि बैठक के बाद सभी नेता के अलग-अलग बयान दे रहे हैं। केजरीवाल, ममता अलग राह पर हैं। उन्होंने कहा कि जो लक्षण दिख रहा है, उसमें कहीं से भी इसमें कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर बैठीं तो मुझे लगा कि शायद कुछ काम की बात वे लोग करेंगे। एनडीए के खिलाफ वैकल्पिक एजेंडा रखेंगे। लेकिन, कुछ भी ऐसा होता नहीं दिखा। बैठक में यही हुआ कि राहुल गांधी की दाढ़ी कैसे बढ़ गई। उनकी शादी क्यों नहीं हो रही? दाढ़ी और शादी पर चर्चा हुई।

अंत में यह हुआ कि बिहार में गर्मी ज्यादा है, इसलिए अगली बैठक शिमला में की जाए। वहां का आनंद लिया जाए। इस दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होगी। उन्होंने कहा कि जदयू और राजद का विलय तय है। उन्होंने कहा कि जदयू के कई नेता हमारे और भाजपा के संपर्क में हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इंतजार कीजिए, बहुत जल्द आपको कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। बस सही मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा है। सरकार कितनी टिकाऊ है, उसकी तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू के भीतर सिर फुट्टौवल वाले हालात हैं और जदयू का बुरा हश्र होने वाला है।

जदयू के कई सांसद और विधायक दूसरी पार्टियों के संपर्क में हैं और जल्द ही नीतीश का साथ छोड़कर चले जाएंगे। दो चार लोगों को छोड़कर चाहे वह पार्टी के बड़े नेता हों या कार्यकर्ता, कोई जदयू के साथ नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस दिन फैसला ले लिया कि अब वे लालटेन छाप जिंदाबाद का नारा लगाएंगे और बिहार को फिर से उसी खौफनाक स्थिति में पहुंचाएंगे तो उस हालत में कोई भी उनके साथ नहीं रहने वाला है।

आए दिन पार्टी की अंदरूनी कलह सामने आएगी और धीरे-धीरे सभी लोग वहां से किनारा कर लेंगे। जदयू एमएलसी रामेश्ववर महतो की ओर से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की कार्यशैली पर सवाल उठाने पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू के अंदर सिर फुटव्वल की स्थिति है। वहां एक-दो अपवाद को छोड़ दें तो कोई जदयू के साथ नहीं रहने वाला है।

टॅग्स :पटनानीतीश कुमारतेजस्वी यादवउपेंद्र कुशवाहा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक