Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज से शुरू, इन दो स्टेशन पर रूकेगी, जानें डिटेल

By भाषा | Published: June 12, 2023 09:57 AM2023-06-12T09:57:56+5:302023-06-12T10:00:31+5:30

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल आज से शुरू हो गया। इसके तहत ट्रेन पटना से आज सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई। वापसी में यह दोपहर 2.20 बजे रांची से निकलेगी।

patna ranchi vande bharat express trail run stars, will stop on two station, all details | Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज से शुरू, इन दो स्टेशन पर रूकेगी, जानें डिटेल

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन सोमवार को पटना से शुरू हो गया। पटना रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन तय कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई और इसके रांची पहुंचने का समय दोपहर एक बजे है। वापसी में यह दोपहर 2.20 बजे रांची से निकलेगी और रात 8.25 बजे पटना पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने बताया, “पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है और ट्रेन सुबह 6.55 बजे पटना से रवाना हुई। यह आज दोपहर एक बजे रांची पहुंचेगी।’’

यह ट्रेन सिधवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच सुरंगों और ऊंचे रेलवे पुलों से गुजरेगी। ट्रेन गया और बरकाकाना स्टेशनों पर रुकेगी। सिधवार और सांकी के बीच 27 किलोमीटर का हिस्सा चार सुरंगों से होकर गुजरता है, जिनमें से सबसे लंबी सुरंग 1.7 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन अन्य सुरंग लगभग 600 मीटर लंबी हैं।

इससे पहले, ट्रायल रन 11 जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन झारखंड में एक छात्र समूह द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय राज्यव्यापी बंद के कारण इसे सोमवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा। रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें, साथ ही मवेशियों को भी पटरियों से दूर रखें।

 

Web Title: patna ranchi vande bharat express trail run stars, will stop on two station, all details

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे