नीतीश कुमार ने भाजपा पर लगाया मीडिया पर कब्जे का आरोप, कहा-केंद्र सरकार के जाने के बाद ही पढ़ेंगे अखबार

By एस पी सिन्हा | Published: October 11, 2023 03:37 PM2023-10-11T15:37:25+5:302023-10-11T15:38:35+5:30

नीतीश कुमार ने कहा कि अगला चुनाव में हम जितना लोगों को एकजुट कर रहे हैं। जनता का जो हालात है, अगर वह निर्णय ले ले और बीजेपी की हार होगी तो देश का बहुत कल्याण होगा।

Nitish Kumar accused BJP of capturing the media, said will read newspapers only after BJP's defeat | नीतीश कुमार ने भाजपा पर लगाया मीडिया पर कब्जे का आरोप, कहा-केंद्र सरकार के जाने के बाद ही पढ़ेंगे अखबार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsआर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक पेश नहीं किए जाने को लेकर नीतीश ने दी सफाईकहा- इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगेकहा- अभी तो मीडिया पर बीजेपी का कब्जा हो गया है

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक पेश नहीं किए जाने को लेकर कहा कि जो भी किया गया है आर्थिक स्थिति का, उसमें सभी जातियों का है। सबका उसी समय पूरा का पूरा सब करके हाउस में रख दिया जाएगा। उस वक्त सभी सांसद-विधायक को भी दे दिया जाएगा। एक-एक चीज को लोग जानेंगे। अधिक चिंता मत करिए। एक बार सभी पार्टियों के साथ मिलकर के हम लोगों ने तय किया। बहुत अच्छा हो गया। इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगे, उसके बाद आगे क्या करना है वह बताएंगे।

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नाम लेते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए। जातीय गणना के बयान पर सम्राट चौधरी द्वारा निशाना साधे जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसका नाम काहे आप लोग लेते हैं? उसके पिता को सम्मान किसने दिया था? कम उम्र में ही उसको विधायक और मंत्री किसने बनाया था? उसके बाप को इज्जत हमहि ही दिए न।

तेजस्वी तादव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पिता जी बना दिए। वो रोज पार्टी बदलता है। उसका कोई मतलब है। कोई पार्टी बचा है। अब वह उधर(भाजपा)की तरफ चला गया है तो अंड-बंड बोलते रहता है। उसका काम है अंड-बंड बोलना। उसका कोई मतलब है। भाजपा जानबूझकर वैसे-वैसे लोगों को हमारे पीछे लगा रहा है, जो सबसे ज्यादा हमको गाली दे। तो छोड़िए ना। हम उन लोगों के बात का कोई वैल्यू देते हैं? वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से क्षेत्रीय पार्टी के खत्म होने के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह लोग सरकार के पैसे का गलत उपयोग कर रहे हैं। इसलिए कुछ भी प्रचार कर रहा है। उसका कोई वैल्यू नहीं है। अब तो हम लोग कोई भी स्टेटमेंट देखने भी नहीं जाते हैं। आप चिंता मत कीजिए। उन लोगों से चाहने से कुछ होगा?

नीतीश कुमार ने कहा कि अगला चुनाव में हम जितना लोगों को एकजुट कर रहे हैं और जनता का जो हालात है। अगर वह निर्णय ले ले और इन लोगों की हार होगी तो देश का बहुत कल्याण होगा। हम उन लोगों के ऊपर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। अभी तो मीडिया पर उनका कब्जा हो गया है तो हर जगह उन लोग का ही बयान दिखता है। इधर-उधर की खबर प्लांट करते रहते हैं। इसलिए अब हम अखबार पढ़ना छोड़ दिए हैं। जबकि हमारी आदत शुरू से ही अखबार पढ़ने की रही है। जब ये लोग चले जाएंगे और मीडिया स्वतंत्र हो जाएगी।

Web Title: Nitish Kumar accused BJP of capturing the media, said will read newspapers only after BJP's defeat

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे