लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लालू यादव ने बढ़ाई अपनी सियासी सक्रियता

By एस पी सिन्हा | Published: December 5, 2023 05:48 PM2023-12-05T17:48:14+5:302023-12-05T17:55:38+5:30

लालू यादव का बक्सर के दरुआ में उनकों निजी कार्यक्रमों में भाग लेना है। इसलिए वह खास किस्म से तैयार एक बस से रवाना हुए ताकि उन्हें वहां पहुंचने में किसी प्रकार की स्वास्थ्य चुनौती का सामना करना ना पड़े।

Lalu Prasad Yadav now active regarding upcoming 2024 General Election | लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लालू यादव ने बढ़ाई अपनी सियासी सक्रियता

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsलालू यादव ने बक्सर के दरुआ में उनकों निजी कार्यक्रमों में भाग लियालालू यादव बक्सर जाने के लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ पर सवार हुएपटना से करीब 100 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए

पटना: जेल से बाहर आने और किडनी ट्रांसप्लांट कराकर स्वस्थ हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से अपनी सियासी सक्रियता बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव से पहले वह बिहार के विभिन्न भागों का दौरा करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वह बक्सर के दौरे पर निकले। पटना में राबड़ी आवास से एक खास बस में सवार होकर लालू यादव बक्सर के लिए रवाना हुए।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव का बक्सर के दरुआ में उनकों निजी कार्यक्रमों में भाग लेना है। इसलिए वह खास किस्म से तैयार एक बस से रवाना हुए ताकि उन्हें वहां पहुंचने में किसी प्रकार की स्वास्थ्य चुनौती का सामना करना ना पड़े। लालू यादव बक्सर जाने के लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ पर सवार हुए और पटना से करीब 100 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए। 

लालू यादव का बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव के बेटे के तिलक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके लिए लहना चक्की स्थित एक स्कूल परिसर में बड़ी तैयारी की गई है। तिलक में लालू यादव के आने की बात खुद शम्भुनाथ यादव ने भी की है। लालू यादव के साथ राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई अन्य नेता गए हुए हैं। लालू यादव के आगमन को देखते हुए राजद विधायक की ओर से जोरदार तैयारी की गई है।

Web Title: Lalu Prasad Yadav now active regarding upcoming 2024 General Election

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे