बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों की स्कूलों में ही बनने लगी है जोड़ियां, कई ने कर ली शादी

By एस पी सिन्हा | Published: January 10, 2024 07:01 PM2024-01-10T19:01:06+5:302024-01-10T19:02:26+5:30

एक ही स्कूल में पदस्थापित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं धीरे-धीरे करीब आने लगे हैं और साथ में जीने-मरने की कसमें खाते हुए अपना जीवनसाथी चुन रहे हैं।

In Bihar newly appointed teachers have started getting married Together | बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों की स्कूलों में ही बनने लगी है जोड़ियां, कई ने कर ली शादी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsशिक्षक और शिक्षिकाएं अपना जीवनसाथी स्कूल में ही चुनने लगे हैं एक ही स्कूल में पदस्थापित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं धीरे-धीरे करीब आने लगे हैंखास बात ये है कि इनके परिजनों को भी इससे कोई परेशानी नहीं है

पटना: बीपीएससी ने बहुत लोगों को शिक्षक और शिक्षिका बना दिया। वहीं, शिक्षक और शिक्षिका बनते ही स्कूलों में न केवल पढाई होने लगी है, बल्कि यहां जोड़ियां भी बनने लगी हैं। हालांकि बीपीएससी के द्वारा नियुक्त शिक्षकों के भाव भी बढ़ गये हैं और दहेज में लाखों रुपयोंकी डिमांड भी होने लगी है। ऐसे में शिक्षक और शिक्षिकाएं अपना जीवनसाथी स्कूल में ही चुनने लगे हैं।

लड़कियों के शिक्षिका बनते ही इनके परिजनों को भी अंतरजातीय रिश्ते भाने लगे हैं, लिहाज चट मंगनी और पट ब्याह भी होने लगी है। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों उदाहरण सामने आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि नव नियुक्त अधिकांश शिक्षक और शिक्षिकाएं युवा हैं, लिहाजा नियुक्ति के बाद जब ये स्कूल पहुंचे तो क्लास की घंटी बजने के साथ-साथ इनके दिल की भी 'घंटी' बजने लगी। एक ही स्कूल में पदस्थापित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं धीरे-धीरे करीब आने लगे हैं और साथ में जीने-मरने की कसमें खाते हुए अपना जीवनसाथी चुन रहे हैं। 

खास बात ये है कि इनके परिजनों को भी इससे कोई परेशानी नहीं है। अभिभावकों का कहना है कि दोनों एक साथ एक ही स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है। लिहाजा स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते कुछ शिक्षक एक-दूजे के हो जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में चयनित हुए कई शिक्षक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तराखंड के रहने वाले हैं। चयन के बाद इन्हें प्रशिक्षण दिया गया और फिर साथ-साथ स्कूल भी आवंटित किया गया। 

स्कूल ज्वाइन करने के बाद दूसरे प्रदेशों के होने की वजह से कई दिनों तक छुट्टी पर घर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूल में एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और फिर शादी करने के बाद खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिभावकों की रजामंदी से शादी कर ली तो कुछ जीवनसाथी बनने की कगार पर हैं। ऐसे में दहेज की उम्मीद लगाये अभिभावकों की मंशा पर पानी फिर जा रहा है।

Web Title: In Bihar newly appointed teachers have started getting married Together

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे